23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती पर जनपद में ब्लैकआउट मॉकड्रिल, 10 मिनट रहेगी बिजली बंद


शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिवस के अवसर पर 23 जनवरी 2026 को जनपद सहारनपुर में ब्लैकआउट मॉकड्रिल आयोजित की जाएगी। यह मॉकड्रिल प्रदेश के सभी जनपदों में एक साथ की जाएगी, जिसके तहत सायं 6:00 बजे से 6:10 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रखी जाएगी।
जिलाधिकारी मनीष बंसल के आदेशानुसार अपर जिलाधिकारी प्रशासन संतोष बहादुर सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में बैठक आयोजित कर मॉकड्रिल की कार्ययोजना तैयार की गई। बैठक में संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने बताया कि ब्लैकआउट के दौरान सायरन बजाए जाएंगे और इस मॉकड्रिल में आपदा मित्र एवं सिविल डिफेंस के स्वयंसेवक सक्रिय रूप से प्रतिभाग करेंगे। विद्युत विभाग द्वारा निर्धारित समयावधि में पूरे जनपद में बिजली आपूर्ति बंद कर ब्लैकआउट किया जाएगा। साथ ही संबंधित थानों की पुलिस मॉकड्रिल से दो दिन पूर्व आसपास के लोगों को जागरूक करेगी, ताकि किसी प्रकार की अफरा-तफरी न हो।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मॉकड्रिल के दौरान सभी गतिविधियों का सजीव एवं प्रभावी प्रदर्शन सुनिश्चित किया जाए, जिससे आपदा प्रबंधन की तैयारियों का वास्तविक आकलन किया जा सके।
बैठक में एयर फोर्स स्टेशन से ग्रुप कैप्टन एस.के. भारद्वाज, एसपी यातायात शैलेंद्र श्रीवास्तव, उप नियंत्रक कश्मीर सिंह, चीफ वार्डन राजेश जैन सहित नगर निगम, लोक निर्माण विभाग, पूर्ति विभाग, स्वास्थ्य विभाग, फायर विभाग समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।







