इंडियन मेडिकल एसोसिएशन सहारनपुर ने होनहार विद्यार्थियों को किए निःशुल्क स्वेटर वितरित


शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन सहारनपुर के तत्वावधान में होनहार छात्र-छात्राओं को निःशुल्क स्वेटर वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों को स्वेटर का वितरण किया गया आज अहमदपुर ब्राह्मण स्थित जनता इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम के दौरान आईएमए सहारनपुर के अध्यक्ष डॉ. प्रवीण शर्मा, सचिव डॉ. नीरज आर्य एवं सदस्य डॉ. अनुशील शर्मा द्वारा लगभग 125 विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित किए गए। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष रविंद्र शर्मा, प्रबंधक डॉ. शिव कुमार शर्मा, सदस्य अजय शर्मा एवं डॉ. सुधीर शर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के सफल आयोजन में विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. कुणेंद्र पाल यादव एवं समस्त स्टाफ का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के अध्यक्ष रविंद्र शर्मा ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों, विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं स्टाफ का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के सामाजिक एवं जनकल्याणकारी कार्य विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाने के साथ-साथ समाज में सकारात्मक संदेश देते हैं। कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।







