श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया मकर संक्रांति पर्व
विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं ने खिचड़ी का किया वितरण


शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। जनपद में मकर संक्रांति का पर्व हर्षोल्लास व बड़ी श्रद्धा के साथ परम्परागत तरीके से मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं द्वारा खिचड़ी वितरण कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। नरूला डेयरी पर भव्य खिचड़ी प्रसाद वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ, जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। विजय टॉकीज स्थित नरूला डेयरी पर आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ विधिवत पूजन-अर्चन के साथ हुआ। सहारनपुर डेयरी कल्याण समिति के अध्यक्ष एवं व्यापारी सुरक्षा फोरम (संस्थान) के महानगर महामंत्री धीरज नरूला ने अपनी पारिवारिक परंपरा को निभाते हुए राहगीरों और भक्तों को गरम-गरम खिचड़ी का प्रसाद वितरित किया। मीडिया से बात करते हुए धीरज नरूला ने बताया कि मकर संक्रांति पर खिचड़ी दान और प्रसाद का विशेष धार्मिक महत्व है। उन्होंने भावुक होते हुए कहा कि यह परंपरा मेरे पूज्य पिता स्वर्गीय यशपाल नरूला जी द्वारा शुरू की गई थी। उनके पदचिन्हों पर चलते हुए पिछले 24 वर्षों से हम निरंतर इस सेवा कार्य को कर रहे हैं और भविष्य में भी इसे इसी श्रद्धा के साथ जारी रखा जाएगा। धीरज नरूला ने आगे बताया कि भीषण ठंड और नववर्ष के आगमन को देखते हुए, हाल ही में उनके द्वारा चाय और बिस्कुट वितरण का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया था, ताकि जरूरतमंदों को राहत मिल सके। इस दौरान मुकेश, अंकित, किशनपाल, उंदवर, ऋषि, विक्की, इशिता, विक्की सेठी, भरत गोसाई, वासु सचदेवा, गौरव पाहुजा, सुमित अरोड़ा और राशि नरूला सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने अपना सक्रिय सहयोग प्रदान किया। वितरण के दौरान भक्तों में भारी उत्साह देखा गया और सभी ने स्वादिष्ट खिचड़ी के प्रसाद की सराहना की।







