18 जनवरी को पुनः पढ़ी जाएगी मतदाता सूची, 6 फरवरी तक लिए जाएंगे दावे व आपत्तियां


शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में जनपद सहारनपुर में विधानसभा निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण की प्रक्रिया जारी है। जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष बंसल के निर्देशानुसार 18 जनवरी 2026, रविवार को जनपद के सभी 3018 मतदान केन्द्रों पर बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा मतदाता सूची को पुनः पढ़कर सुनाया जाएगा।
अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी संतोष बहादुर सिंह ने क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि 18 जनवरी को जिन स्कूलों व विद्यालयों में मतदान केन्द्र स्थित हैं, उन्हें खुलवाना सुनिश्चित किया जाए। साथ ही मतदान केन्द्रों पर बूथ लेवल अधिकारियों के बैठने के लिए आवश्यक फर्नीचर व अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए गए हैं।
बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित अर्हता तिथि 1 जनवरी 2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचक नामावली का विशेष गहन पुनरीक्षण 6 जनवरी 2026 से प्रारंभ होकर 6 फरवरी 2026 तक चलेगा। इस अवधि में बूथ लेवल अधिकारी एवं पदाभिहित अधिकारी मतदाता सूची से संबंधित दावे और आपत्तियां प्राप्त करेंगे।
निर्वाचन विभाग ने मतदाताओं से अपील की है कि वे निर्धारित तिथियों पर अपने नाम मतदाता सूची में अवश्य जांच लें और किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर समय रहते दावा या आपत्ति दर्ज कराएं, ताकि निर्वाचन प्रक्रिया को पारदर्शी और त्रुटिरहित बनाया जा






