नानौता सुपर किंग ने जीता नानौता प्रीमियर लीग का खिताब


शहरी चौपाल ब्यूरो
नानौता। नगर के अल्पाइन विद्यापीठ खेल मैदान में आयोजित नानौता प्रीमियर लीग के फाइनल मुकाबले में नानौता सुपर किंग ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नानौता डोमिनटर्स को हराकर खिताब अपने नाम किया।
फाइनल मैच में टॉस जीतकर नानौता सुपर किंग के कप्तान तनिष्क ठाकुर ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। टीम ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में 283 रनों का विशाल लक्ष्य नानौता डोमिनटर्स के सामने रखा। कप्तान तनिष्क ठाकुर ने 13 गेंदों पर 27 रन बनाए, अभिषेक राणा ने 43 गेंदों में 58 रन, आकाश कुमार ने 16 गेंदों पर 38 रन तथा शुशांकत ने मात्र 13 गेंदों पर 49 रनों की तूफानी पारी खेली।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी नानौता डोमिनटर्स की टीम नानौता सुपर किंग की घातक गेंदबाजी के सामने टिक नहीं सकी। डोमिनटर्स की ओर से सागर ने 20 गेंदों पर 40 रन तथा तमन्य ने 17 गेंदों पर 37 रन बनाए, लेकिन अन्य बल्लेबाज खास प्रदर्शन नहीं कर सके। नानौता सुपर किंग के गेंदबाजों ने 14.4 ओवर में ही नानौता डोमिनटर्स को 117 रन पर समेट दिया। इस तरह नानौता सुपर किंग ने फाइनल मुकाबला 165 रनों के बड़े अंतर से जीतकर नानौता प्रीमियर लीग का खिताब जीत लिया।
फाइनल मैच में उज्ज्वल धीमान को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। टूर्नामेंट में अमान खान को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज तथा नानौता डोमिनटर्स के तमन्य को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का पुरस्कार प्रदान किया गया।
नानौता सुपर किंग के चैंपियन बनने पर हुक्म सिंह डिग्री कॉलेज के चेयरमैन एवं टीम के ओनर राज प्रताप सिंह ने कप्तान तनिष्क ठाकुर के साथ ट्रॉफी प्राप्त कर टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से जहां युवाओं को मनोरंजन का अवसर मिलता है, वहीं नई खेल प्रतिभाओं को निखरने का मंच भी मिलता है।
इस अवसर पर अल्पाइन विद्यापीठ के निदेशक हर्ष चौधरी, कोच रोहित वर्मा, सौरभ सैनी, शक्ति राणा, अरुण पंवार, संदीप राणा, ललित, रविंद्र, धर्मवीर, प्रमोद चौधरी, शादाब अली, अर्जुन सिंह चौटाला सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे।







