सहारनपुर

निजी अस्पतालों में इलाज की रेट लिस्ट चस्पा करने की मांग, सीएमओ को सौंपा ज्ञापन

शहरी चौपाल ब्यूरो 

सहारनपुर। राष्ट्र विकास संगठन के पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमसिंह राणा एवं जिलाध्यक्ष मनोज कुमार फौजी के नेतृत्व में मुख्य चिकित्सा अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर जनपद के सभी निजी चिकित्सालयों और नर्सिंग होम में विभिन्न बीमारियों के उपचार की रेट लिस्ट चस्पा किए जाने की मांग की। ज्ञापन के माध्यम से संगठन ने कहा कि मरीजों और अस्पताल प्रबंधन के बीच पारदर्शिता बनाए रखने के लिए यह आवश्यक है कि इलाज के अनुमानित खर्च की जानकारी पहले से उपलब्ध हो। इससे अनावश्यक विवादों की स्थिति उत्पन्न नहीं होगी और मरीज तथा उनके परिजन इलाज से पहले संभावित खर्च का आकलन कर सकेंगे। जिलाध्यक्ष मनोज कुमार फौजी ने बताया कि चिकित्सक को भगवान का दर्जा दिया गया है, लेकिन वर्तमान समय में इस सम्मानित पेशे का कहीं-कहीं दुरुपयोग भी हो रहा है। कई अस्पतालों में मरीजों के इलाज के नाम पर अत्यधिक और अनाप-शनाप बिल बनाए जाते हैं, जिसकी जानकारी मरीज या उसके परिजनों को पहले से नहीं होती। इसी कारण अस्पताल प्रबंधन और मरीज पक्ष के बीच विवाद की स्थिति बन जाती है। प्रत्येक मरीज को यह जानने का अधिकार है कि उसकी बीमारी के इलाज में लगभग कितना खर्च आएगा। संगठन ने सीएमओ से मांग की कि सहारनपुर जनपद के सभी चिकित्सालयों एवं नर्सिंग होम के लिए निर्देश जारी किए जाएं कि विभिन्न बीमारियों के उपचार का अनुमानित खर्च अस्पताल के गेट और रिसेप्शन की दीवार पर स्पष्ट रूप से चस्पा किया जाए। इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री सुबेदार मेजर सतीश कुमार शर्मा, प्रदेश महामंत्री सुबेदार विजेंद्र कुमार शर्मा, सुबेदार मेजर सेठपाल, यशवंत पुंडीर, जिला मंत्री विनोद कुमार, महानगर मंत्री राज सिंह (फौजी), पवन सिंह चैहान, सुबेदार प्रवीण कुमार, सुबेदार रविंद्र धीमान, जगपाल सिंह, पंकज ठाकुर, आकाश त्यागी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

WebAdmin

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!