गंगोह में अवैध खनन पर प्रशासन का छापा, चार ट्रैक्टर-ट्रॉलियां जब्त, मचा हड़कंप


शहरी चौपाल ब्यूरो
गंगोह। अवैध खनन की लगातार मिल रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए मंगलवार की सर्द रात उपजिलाधिकारी सुरेंद्र कुमार ने यमुना क्षेत्र में औचक निरीक्षण कर बड़ी कार्रवाई की। एसडीएम की सूचना मिलते ही अवैध खनन में लगे ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक अपने वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार, एसडीएम सुरेंद्र कुमार को अवैध खनन की शिकायतें प्राप्त हो रही थीं। इसी के चलते वह कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार व पुलिस टीम के साथ दौलतपुर घाट की ओर रवाना हुए। प्रशासनिक टीम को देखते ही रेत से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली चालकों में अफरा-तफरी मच गई और चालक वाहन छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गए।
मौके से प्रशासनिक टीम ने चार ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को कब्जे में लेकर कोतवाली भिजवा दिया। पकड़े गए वाहनों के विरुद्ध नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई से अवैध खनन से जुड़े लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।
एसडीएम सुरेंद्र कुमार ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अवैध खनन के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और इसमें संलिप्त पाए जाने वाले दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन की इस सख़्ती से क्षेत्र में अवैध खनन करने वालों में डर का माहौल बना हुआ है।







