ठंड-शीतलहर का असर जनसुनवाई पर भी
मात्र दो समस्याएं पहुंची, नगरायुक्त ने दिए निरीक्षण कर कार्रवाई के निर्देश


शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। शीत लहर और कड़कड़ती ठंड का प्रकोप आज जनसुनवाई पर भी दिखायी दिया। जनसुनवाई में केवल दो समस्याएं पहुंची। नगरायुक्त ने दोनों समस्याओं के सम्बंध में सम्बंधित अधिकारियो को स्थलीय निरीक्षण कर कार्रवाई के निर्देश दिए।
कडाके की ठंड और शीत लहर के चलते लोग आज जनसुनवाई में भी नहीं पहुंचे। जनसुनवाई में आज केवल दो समस्याएं पहुंची। वार्ड 55 कृपा विहार कॉलोनी निवासी सचिन अरोड़ा ने आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। नगरायुक्त शिपू गिरि ने निगम के पशु चिकित्सा कल्याण अधिकारी को स्थलीय निरीक्षण कर कार्रवाई के निर्देश दिए।
इसके अलावा वार्ड 06 वर्धमान कॉलोनी निवासी दानिश ने कॉलोनी के खाली प्लाट में जलभराव की स्थिति से अवगत कराते हुए निकासी के लिए प्रार्थना पत्र दिया। नगरायुक्त ने गैराज प्रभारी को निरीक्षण कर जलभराव निकासी समस्या का निवारण कराने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में अपर नगरायुक्त प्रदीप कुमार यादव व मृत्युंजय तथा महाप्रबंधक जल पुरुषोत्तम कुमार सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
————————-







