सहारनपुर

ऑपरेशन सवेरा के तहत गंगोह पुलिस की बड़ी कार्रवाई, डेढ़ सौ ग्राम स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

 

 

शहरी चौपाल ब्यूरो 

गंगोह। कोतवाली गंगोह पुलिस ने ऑपरेशन सवेरा के तहत चलाए जा रहे अभियान में बड़ी सफलता हासिल करते हुए डेढ़ सौ ग्राम स्मैक के साथ दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। बरामद स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत 30 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान इजहार पुत्र नौशाद तथा सलीम पुत्र आलिम के रूप में हुई है। कार्रवाई के बाद क्षेत्र में नशा कारोबार से जुड़े लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।

बताया गया कि कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार के कार्यभार संभालते ही अपराधियों के खिलाफ लगातार सख़्त अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस नशा तस्करों पर विशेष निगरानी रखे हुए है। दो दिन पूर्व भी पुलिस टीम ने बाड़ी माजरा गांव में नशे का अवैध कारोबार करने वालों के विरुद्ध सघन तलाशी अभियान चलाया था।

इसके अलावा गंगोह पुलिस ने हरियाणा पुलिस के सहयोग से नगर के मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी कर नशीली दवाइयों की अवैध बिक्री के खिलाफ कार्रवाई की थी, जिसमें दो मेडिकल स्टोरों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। वहीं, पटाखा करने वाली बुलेट मोटरसाइकिलों के अवैध साइलेंसर तोड़कर उन्हें सीज किया गया।

इतना ही नहीं, नगर में कानून-व्यवस्था और यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए अतिक्रमण हटाओ अभियान की भी शुरुआत कर दी गई है। कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार ने स्पष्ट किया कि अपराध और नशे के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।

WebAdmin

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!