स्मार्ट मीटर से ग्रामीण परेशान, महीनों से नहीं आ रहा बिजली बिल


शहरी चौपाल ब्यूरो
बेहट। विद्युत निगम की लापरवाही अब उपभोक्ताओं पर भारी पड़ती नजर आ रही है। निगम द्वारा लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर ग्रामीण क्षेत्रों में सुविधा की जगह परेशानी का कारण बनते जा रहे हैं। सबसे गंभीर बात यह है कि इन मीटरों से जुड़ी समस्याओं को लेकर बिजली विभाग उपभोक्ताओं की शिकायतें सुनने को भी तैयार नहीं दिख रहा।
ऐसा ही एक मामला कस्बा बेहट का सामने आया है, जहां एक महिला उपभोक्ता को स्मार्ट मीटर लगने के बाद भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। घरेलू बिजली कनेक्शन संख्या 5070097000 पर स्मार्ट मीटर लगाए जाने के बाद बीते सात महीनों से विभाग द्वारा कोई भी बिजली बिल जारी नहीं किया गया है। उपभोक्ता की ओर से लिखित शिकायतें किए जाने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हो सका।
इस बीच दुखद पहलू यह है कि संबंधित महिला उपभोक्ता की मृत्यु भी हो चुकी है। महिला के पति गफूर आलम का कहना है कि दिसंबर माह में विभाग द्वारा स्मार्ट मीटर बदला गया था, लेकिन इसके बाद भी अब तक कोई बिजली बिल नहीं दिया गया। लगातार बिल न आने से भविष्य में एकमुश्त भारी बिल आने की आशंका बनी हुई है, जिससे परिवार मानसिक तनाव में है।
मामले को लेकर जब अधिशासी अभियंता बेहट भीष्म कुमार से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि स्मार्ट मीटर से संबंधित बिल अभी तीन महीने बाद शुरू किया जाएगा। हालांकि इस जवाब से उपभोक्ताओं में नाराजगी और बढ़ गई है।
ग्रामीणों का कहना है कि स्मार्ट मीटर लगाने से पहले ही बिजली विभाग को तकनीकी खामियों को दूर करना चाहिए, ताकि उपभोक्ताओं को इस तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े। लोगों ने मांग की है कि लंबित मामलों का शीघ्र समाधान किया जाए और समय पर बिजली बिल उपलब्ध कराए जाएं, जिससे आम जनता को राहत मिल सके।







