जीएसटी चोरी के बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ दो शातिर गिरफ्तार
प्रेस वार्ता में अपर पुलिस अधीक्षक ने दी जीएसटी चोरी मामले की जानकारी


शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। थाना सदर बाजार पुलिस एवं यूपीएसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में जीएसटी चोरी के बड़े नेटवर्क के खुलासे को लेकर आज अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों को विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जीएसटी चोरी के संगठित गिरोह का सफल अनावरण किया गया है।
अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि 27 अगस्त 2025 को राज्य कर अधिकारी खंड-08 सहारनपुर परितोष कुमार मिश्रा की तहरीर के आधार पर थाना सदर बाजार में जीएसटी चोरी से संबंधित मुकदमा दर्ज किया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पुलिस एवं यूपीएसटीएफ की संयुक्त टीम गठित कर सघन जांच शुरू की गई।
उन्होंने बताया कि 12 जनवरी 2026 को मुखबिर की सूचना पर थाना सदर बाजार पुलिस एवं यूपीएसटीएफ की टीम ने कार्रवाई करते हुए मोहम्मद शादाब निवासी शालीमार गार्डन साहिबाबाद, जनपद गाजियाबाद तथा मोहम्मद आलम निवासी शाहदरा दिल्ली (वर्तमान पता लोनी गाजियाबाद) को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से सात मोबाइल फोन, एक चेक बुक, एक पैन कार्ड और एक लैपटॉप बरामद किया गया है।
प्रेस वार्ता में अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि वे जाली दस्तावेजों के माध्यम से बोगस फर्में रजिस्टर्ड कराकर फर्जी बिलिंग और जीएसटी रिटर्न दाखिल करने का कार्य करते थे। इस गिरोह द्वारा प्रति एक करोड़ रुपये के फर्जी बिल पर एक लाख रुपये तक का कमीशन लिया जाता था। फर्जी बिक्री-खरीद को वास्तविक दिखाने के लिए कैश और बैंक खातों के माध्यम से लेनदेन किया जाता था।
मनोज कुमार ने कहा कि यह एक संगठित आर्थिक अपराध है, जिसमें कई अन्य लोग भी संलिप्त हो सकते हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ के आधार पर आगे की जांच जारी है और अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जीएसटी चोरी और आर्थिक अपराधों के विरुद्ध पुलिस की कार्रवाई आगे भी पूरी सख्ती के साथ जारी रहेगी।
प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधिकारियों ने यह भी कहा कि इस प्रकार के अपराधों से राजस्व को भारी नुकसान पहुंचता है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस की इस कार्रवाई से जीएसटी चोरी में लिप्त लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।







