

शहरी चौपाल ब्यूरो
नानौता। नगर के दिल्ली रोड स्थित ऐलपाइन विद्या पीठ के खेल मैदान में चल रही नानौता प्रीमियम लीग के तीसरे दिन नानौता डोमिनटर्स और नानौता सुपरकिंग के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया। मुकाबले में शानदार ऑलराउंडर प्रदर्शन के दम पर नानौता डोमिनटर्स के कप्तान अमान खान ने टीम को जीत दिलाई और उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
मैच में नानौता डोमिनटर्स के कप्तान अमान खान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। अमान खान की कप्तानी पारी की बदौलत नानौता डोमिनटर्स ने निर्धारित 20 ओवर में 218 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी नानौता सुपरकिंग की टीम दबाव में नजर आई और 15.3 ओवर में मात्र 125 रन पर ऑलआउट हो गई।
मैच के समापन पर कोच रोहित वर्मा और मास्टर प्रमोद चौधरी ने संयुक्त रूप से अमान खान को मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी प्रदान की। आयोजकों और दर्शकों ने अमान खान के शानदार प्रदर्शन की सराहना की।
नानौता प्रीमियम लीग के तीसरे दिन खेले गए इस मुकाबले ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया और टूर्नामेंट में नानौता डोमिनटर्स की स्थिति को और मजबूत कर दिया।







