कोई मतदाता छूटने न पाए: शिपू गिरि
अति. जिला निर्वाचन अधिकारी/नगरायुक्त ने विभिन्न मतदान केेंद्रों का किया निरीक्षण


शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी/नगरायुक्त शिपू गिरि ने शहर के विभिन्न मतदान केेंद्रों का निरीक्षण किया और एसआईआर के अंतर्गत बीएलओ द्वारा मतदाता सूचियों के शुद्धिकरण हेतु किये जा रहे काम काज की समीक्षा की। उन्होंने सभी बीएलओ को निर्देश दिए कि चुनाव आयोग के आदेशों का अनुपालन करते हुए सजगता के साथ त्वरित कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि कोई भी मतदाता छूटने न पाए।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर अतिरिक्त चुनाव अधिकारी/नगरायुक्त शिपू गिरि ने रविवार को गुरुनानक गर्ल्स, गुरुनानक ब्वॉयज़ इण्टर कॉलेज, लार्ड महावीरा, मुन्ना लाल डिग्री कॉलेज, इस्लामिया इण्टर कॉलेज, रामकृष्ण परम हसं कॉलेज, गुरु तेगबहादुर पब्लिक स्कूल आदि मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने देखा कि चुनाव आयोग के निर्देशों के क्रम में वहां आने वाले लोगांे को लिस्ट पढ़कर सुनायी जा रही है या नहीं तथा मतदाताओं के नाम की स्पेलिंग आदि चैक की जा रही है या नहीं। उन्होंने मतदान केंद्रों पर आने वाले लोगों से तथा बीएलओ से भी बात की और उनके समक्ष आने वाली कठिनाईयों की जानकारी लेते हुए उन्हें आवश्यक निर्देश दिए।
अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी/नगरायुक्त ने सभी बीएलओ और सुपरवाइजर्स से कहा कि यह राष्ट्रीय महत्व का कार्य है, इसे पूरी सजगता, निष्ठा और समर्पण भाव के साथ त्वरित गति से पूरा करें। उन्होंने निर्देश दिए कि कोई भी मतदाता छूटने न पाए। उन्होंने बताया कि सभी केंद्रों पर नियमानुसार सूची में करेक्शन कराया जा रहा है। इस दौरान अपर नगरायुक्त प्रदीप कुमार यादव भी साथ रहे।







