आलेख्य मतदाता सूची का पाठन कार्य जनपदभर में जारी


शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा के निर्देशों के क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष बंसल ने बताया कि जनपद के समस्त मतदान केंद्रों पर बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) द्वारा अपने-अपने बूथ से संबंधित आलेख्य मतदाता सूची का पाठन कार्य किया जा रहा है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने जनपद के सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे अनिवार्य रूप से अपना नाम मतदाता सूची में जांच लें। यदि किसी पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं है, तो वे अपना नाम सम्मिलित कराने के लिए फॉर्म-6 भर सकते हैं। यह फॉर्म संबंधित बीएलओ के पास ऑफलाइन अथवा ऑनलाइन वेबसाइट voters.eci.gov.in एवं ceouttarpradesh.nic.in के माध्यम से भरा जा सकता है।
उन्होंने बताया कि मतदाता सूची से संबंधित दावे एवं आपत्तियां दर्ज कराने की अंतिम तिथि 06 फरवरी 2026 निर्धारित की गई है। निर्धारित अवधि के भीतर सभी पात्र नागरिक अपने नाम जुड़वाना, संशोधन अथवा आपत्ति दर्ज कराना सुनिश्चित करें, ताकि कोई भी योग्य मतदाता मतदान के अधिकार से वंचित न रहे।







