नागल में बदमाशों की खाकी को सीधी चुनौती, 12 नलकूपों को बनाया निशाना
एक ही रात्रि में 12 से अधिक नलकूपों पर हुई चोरी


शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर के थाना नागल क्षेत्र में इन दोनों नलकूप कर जमकर तांडव मचा रहे हैं। बीते एक सप्ताह से लगातार अब तक 35 से अधिक नलकूपों को निशाना बनाया जा चुका है। शनिवार की देर रात्रि भी नलकूप चोरों ने एक साथ 12 से अधिक नलकूपों को निशाना बनाते हुए किसानों को भारी नुकसान पहुंचा है। इससे पहले चोरों ने थाना क्षेत्र के ही खटौली रोड पर स्थित सीमेंट की दुकान में सेंध मारी करते हुए चोरी की थी।
शनिवार रात चोरों ने तीन गांवों के किसानों के नलकूपों को निशाना बनाते हुए भारी नुकसान पहुंचाया। चोरों ने बसेड़ा निवासी किसान धर्मपाल, रमेश, प्रदीप, संदीप, मदन और रामपाल, पहाड़पुर निवासी बीर सिंह तथा खटोली निवासी प्रवेज आलम, विजेंद्र त्यागी, संदीप त्यागी अंकुर त्यागी और गांव के ही सरकारी नलकूप के ताले तोड़ दिए। इसके बाद वहां लगे बिजली उपकरणों को क्षतिग्रस्त कर उनमें लगा कीमती तांबा चोरी कर लिया।घटना की जानकारी मिलने पर पीड़ित किसानों ने थाना नागल में तहरीर दी। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। उधर पीड़ित किसानों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाई है कि चोरों पर लगाम कसी जाए। ग्रामीणों ने कहा कि लगातार सात आठ दिन से क्षेत्र में नलकूपों को निशाना बनाया जा रहा है, लेकिन स्थानीय पुलिस की कार्यवाही नजर नहीं आ रही है। उधर भारतीय किसान यूनियन रक्षक के अध्यक्ष चौधरी वीरेंद्र सिंह ओहलान, किसान नेता अमर त्यागी ने सहारनपुर एसएसपी से मामले में तबीयत कार्रवाई करने की मांग करते हुए आरोपी चोरों के खिलाफ बड़ी और सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। किसान नेताओं ने कहा कि इस प्रकार चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाया जाना जरूरी है। चोरी की घटनाओं से क्षेत्र के किसानों में भारी रोष बना हुआ है।







