पुलिस लाइन्स में नवनिर्मित क्रिकेट पिच का उद्घाटन, सहारनपुर-मुजफ्फरनगर पुलिस टीमों के बीच फ्रेंडली मैच

शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर । रिज़र्व पुलिस लाइन्स, सहारनपुर में नवनिर्मित क्रिकेट पिच का शनिवार को भव्य उद्घाटन किया गया। पुलिस उपमहानिरीक्षक, सहारनपुर परिक्षेत्र अभिषेक सिंह एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर आशीष तिवारी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर क्रिकेट पिच का विधिवत शुभारंभ किया।
इस अवसर पर खेल भावना को प्रोत्साहित करने तथा पुलिस बल के शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से जनपद सहारनपुर एवं जनपद मुजफ्फरनगर की पुलिस टीमों के बीच एक फ्रेंडली क्रिकेट मैच का आयोजन भी किया गया। मैच के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने अनुशासन, उत्साह और खेल भावना का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
वरिष्ठ अधिकारियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेलकूद गतिविधियां पुलिसकर्मियों में टीम भावना, अनुशासन एवं तनाव प्रबंधन को बढ़ावा देती हैं, जिससे उनकी कार्यक्षमता में सकारात्मक प्रभाव पड़ता है।
कार्यक्रम में पुलिस के अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। आयोजन को सफल बनाने में सभी का सराहनीय योगदान रहा।








