सहारनपुर

गांधी पार्क में कांग्रेस का धरना बना फोटो सेशन, अंदरूनी कलह खुलकर आई सामने

सहारनपुर में कांग्रेस का धरना बेअसर, बयानबाजी और गुटबाजी ने छीनी गंभीरता

शहरी चौपाल ब्यूरो 

सहारनपुर । मनरेगा योजना के समर्थन में गांधी पार्क में आयोजित कांग्रेस के धरने के दौरान पार्टी की आंतरिक गुटबाजी खुलकर सामने आ गई। धरना स्थल पर उस समय माहौल तनावपूर्ण हो गया, जब पत्रकारों को बयान (बाइट) देने को लेकर कांग्रेस नेताओं के बीच तीखी नोकझोंक शुरू हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक पत्रकार द्वारा पहले वरिष्ठ कांग्रेसी नेता चंद्रजीत सिंह निक्कू की बाइट लेने के बाद महानगर अध्यक्ष की बाइट ली गई। इसी बात से नाराज होकर जिला अध्यक्ष अपनी सीट छोड़कर पीछे की ओर जाकर बैठ गए। इसके बाद जब पत्रकारों ने जिला अध्यक्ष से बयान लेने का प्रयास किया, तो उनके सहयोगी नितिन शर्मा ने यह कहकर मना कर दिया कि “पहले आप इन्हीं की बाइट ले लीजिए, हम बाइट नहीं देंगे।”
इस बात को लेकर मौके पर मौजूद कांग्रेसी नेताओं के बीच बहस शुरू हो गई, जो देखते ही देखते आपसी तकरार में बदल गई। विवाद बढ़ने पर नितिन शर्मा अपने बयान से मुकर गए और कहा कि उन्होंने ऐसी कोई बात नहीं कही। इतना ही नहीं, उन्होंने पत्रकारों से यह भी कह दिया कि “
हमने आपको नहीं बुलाया, आप यहां बिना बुलाए आए हैं।”
धरना स्थल पर हुई इस घटना से कांग्रेस की अंदरूनी कलह सार्वजनिक हो गई, जिससे पार्टी की एकजुटता पर सवाल खड़े हो गए। मनरेगा जैसे गंभीर मुद्दे पर आयोजित धरने में नेताओं की आपसी खींचतान दिनभर चर्चा का विषय बनी रही।
प्रत्यक्ष रूप से यह धरना केवल फोटो और वीडियो तक ही सीमित नजर आया। कांग्रेस कार्यकर्ता धरना स्थल पर एक घंटे भी नहीं बैठ पाए और धीरे-धीरे इधर-उधर से रास्ता बनाकर निकलते दिखाई दिए। चर्चा यह भी रही कि प्रदेश कांग्रेस के निर्देशों का असर केवल फोटो खिंचवाने तक ही सीमित रह गया, ताकि अखबारों में तस्वीरें प्रकाशित की जा सकें। धरना मुश्किल से एक घंटे से भी कम समय में समाप्त हो गया, जिससे आयोजन की गंभीरता पर भी सवाल उठने लगे।
आपको बता दें कि इससे पूर्व कांग्रेस स्थापना दिवस के अवसर पर जिला कार्यालय पर ध्वजारोहण नहीं हो सका था, जबकि महानगर कार्यालय पर महानगर अध्यक्ष द्वारा ध्वजारोहण किया गया, जिसमें जिले का कोई भी वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित नहीं था। इस घटनाक्रम ने भी संगठनात्मक असंतुलन को उजागर किया।
इसके अलावा आज के उपवास कार्यक्रम में गांधी पार्क में कांग्रेस सांसद के परिवार, सांसद स्वयं अथवा पूर्व विधायक सुरेंद्र कपिल की अनुपस्थिति भी कई राजनीतिक संकेत देती नजर आई।
*मनोज मिड्ढा*
*डीपीसी न्यूज़ नेटवर्क*

WebAdmin

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!