विधायक चौधरी किरत सिंह ने किया नानौता प्रीमियर लीग का शुभारंभ
उद्घाटन मुकाबले में नानौता राइडर्स ने नानौता डोमिनेटर को हराया, अंशु सैनी बने मैन ऑफ द मैच


शहरी चौपाल ब्यूरो
नानौता। नगर के गंगोह रोड स्थित अल्पाइन इंटरनेशनल स्कूल के खेल मैदान पर आयोजित नानौता प्रीमियर लीग (एनपीएल) का भव्य शुभारंभ गंगोह विधायक चौधरी किरत सिंह एवं भाजपा जिलाउपाध्यक्ष चौधरी सत्यपाल सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। उद्घाटन अवसर पर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए अतिथियों ने खेलों को युवाओं के सर्वांगीण विकास का माध्यम बताया।
लीग का पहला मुकाबला नानौता राइडर्स और नानौता डोमिनेटर के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नानौता राइडर्स ने निर्धारित 20 ओवर में 149 रन बनाए। टीम की ओर से कप्तान सत्यम नैन ने 45 गेंदों पर 55 रन की शानदार कप्तानी पारी खेली। नानौता डोमिनेटर की ओर से तन्मय ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 17 रन देकर 4 विकेट झटके।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी नानौता डोमिनेटर की टीम 17.1 ओवर में 112 रन पर ऑल आउट हो गई। टीम की ओर से आकाश ने 16 गेंदों पर 29 रन, हर्षित शर्मा ने 27 गेंदों पर 28 रन तथा वीर ने 17 गेंदों पर 26 रन की पारी खेली। नानौता राइडर्स की ओर से अंशु सैनी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट लिए और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।
इस अवसर पर मनोज राणा, संजयवीर, गजेंद्र, हर्ष चौधरी, चौधरी वेदपाल, मास्टर प्रवीण कुमार, प्रमोद चौधरी, कुलदीप चेयरमैन, टिंकू सैनी, कुलबीर, कोच रोहित वर्मा, अर्जुन चौटाला, उज्ज्वल वत्स, मोहम्मद शादाब सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।







