सहारनपुर

अफज़ाल चैयरमेन कि अध्यक्षता मेँ सम्पन्न हुई असपा कि समीक्षा बैठक

पार्टी के दोनों संगठनों के ज़िला अध्यक्षको नें कार्यकर्ताओ को दिए संगठन को मज़बूत करने के दिशा निर्देश

शहरी चौपाल ब्यूरो फैय्याज अली आब्दी 

नानौता  । तय शुदा प्रोग्राके तहत नगर के गंगोह रोड स्थित चाननदास धर्मशाला मेँ आज़ाद समाज पार्टी /भीम आर्मी कार्यकर्ताओ कि एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता पूर्व चैयरमेन एवं चैयरमेन पति अफज़ाल खान नें कि। समीक्षा बैठक मेँ मुख्य अतिथि के तौर पर आय हुए आज़ाद समाज पार्टी एवं भीम आर्मी के ज़िला अध्यक्ष शौर्य अम्बेडकर एवं सचिन खुराना नें सभी कार्यकर्ताओ को संगठन मज़बूत करने कि हिदायत दी। बैठक के दौरान दोनों ज़िला अध्यक्षों नें बैठक मेँ गैर हाज़िर रहने वाले पदाधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के विधानसभा अध्यक्षक पृथ्वीराज सिंह को निर्देश दिए ओर समीक्षा बैठक मेँ अनुपस्थित पदाधिकारियों को हटाने कि बात कही। समीक्षा बैठक मेँ उस समय जोश भर गया जब बैठक कि अध्यक्षता कर रहे पूर्व चैयरमेन अफज़ाल खान नें सम्बोधित किया। अपने सम्बोधन मेँ अफज़ाल खान नें कहा कि जिस पार्टी का संगठन जितना मज़बूत होता हे वो पार्टी भी इतनी ही मज़बूत होती हे। लिहाज़ा संगठन को ज़्यादा से ज़्यादा मज़बूत करना ही हमारा ओर आपका लक्ष्य रहेगा। बैठक को अनुज हैदरपुर, अनिल रावण,नईम प्रधान, पूर्व सभासद अमजद खान,मौलाना असद अली,फरीद खान प्रधान सहित सलमान मलिक नें सम्बोधित किया। । बैठक मेँ नसीम सिद्दीक़ी, शकील खान, हाजी आमिल कुरैशी,इमरान खान मुस्तकीम मंसूरी, शौक रज़ा आब्दी, सहित सैकड़ो कि तादात में आज़ाद समाज पार्टी एवं भीम आर्मी के कार्यकर्ता मौजूद रहे

WebAdmin

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!