पानी की निकासी न होने से कॉलोनीवासियों का हंगामा
नगर निगम अधिकारियों ने जल्द स्थायी समाधान का दिया आश्वासन


शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। शहर के नवादा रोड क्षेत्र में कई कॉलोनियों में पानी की निकासी न होने से स्थानीय निवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लगातार जलभराव की समस्या से नाराज कॉलोनीवासियों ने शुक्रवार को नवादा रोड पर एकत्र होकर विरोध प्रदर्शन किया और जमकर हंगामा किया। प्रदर्शन की सूचना मिलते ही मौके पर नगर निगम के अधिकारी पहुंचे और लोगों को समझाकर स्थिति को शांत कराया। अधिकारियों ने कॉलोनीवासियों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्या का शीघ्र समाधान कराया जाएगा। इस दौरान क्षेत्रीय पार्षद ने बताया कि जिस स्थान से पहले पानी की निकासी होती थी, वहां एक बड़ा तालाब मौजूद था, लेकिन कुछ कॉलोनाइजरों द्वारा उस तालाब पर प्लॉटिंग कर दी गई, जिससे प्राकृतिक जल निकासी बाधित हो गई है। इसी कारण क्षेत्र में जलभराव की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। पार्षद ने बताया कि इस मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दे दी गई है। नगर निगम अधिकारियों ने भी भरोसा दिलाया कि पानी की निकासी की समस्या का स्थायी समाधान जल्द किया जाएगा, ताकि भविष्य में कॉलोनीवासियों को इस परेशानी से जूझना न पड़े।







