जी राम जी योजना भ्रष्टाचार मुक्त, ग्रामीणों को 125 दिन रोजगार की गारंटी : सुनील कुमार शर्मा


शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री एवं जनपद प्रभारी सुनील कुमार शर्मा ने आज सहारनपुर में आयोजित प्रेस वार्ता में विकसित भारत–जी राम जी (ग्रामीण गारंटी फॉर रोजगार एवं आजीविका मिशन) जन जागरण अभियान की विस्तृत जानकारी साझा की। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि मनरेगा योजना भ्रष्टाचार का कुतुब मीनार बन चुकी थी, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अब पूरी तरह बदलकर जी राम जी योजना के रूप में पारदर्शी और जनहितकारी बना दिया है।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि जी राम जी योजना के तहत गरीबों, किसानों और बेरोजगारों को साल में 125 दिन रोजगार की गारंटी दी जा रही है। यदि किसी कारणवश पात्र व्यक्ति को रोजगार उपलब्ध नहीं हो पाता है, तो उसे बेरोजगारी भत्ता भी प्रदान किया जाएगा। इस योजना में 60 प्रतिशत व्यय भारत सरकार और 40 प्रतिशत राज्य सरकार वहन करेगी।
उन्होंने बताया कि जी राम जी योजना पूरी तरह डिजिटल, बायोमेट्रिक आधारित और पारदर्शी होगी। योजना के अंतर्गत लाभार्थियों की बायोमेट्रिक एंट्री की जाएगी और हर सप्ताह सीधे उनके बैंक खाते में भुगतान किया जाएगा, जिससे भ्रष्टाचार की कोई गुंजाइश नहीं रहेगी। इस योजना से कृषि, पशुपालन, गांवों के विकास कार्यों को गति मिलेगी और ग्रामीण क्षेत्रों में स्थायी रोजगार के अवसर सृजित होंगे।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि मनरेगा में पहले केवल 100 दिन का रोजगार दिया जाता था और कई बार गड्ढा खोदो–गड्ढा भरो जैसे निरर्थक कार्यों के जरिए मजदूरों को भ्रमित किया जाता था। वहीं जी राम जी योजना में 125 दिन की ठोस रोजगार गारंटी, उपयोगी विकास कार्य और समयबद्ध भुगतान की व्यवस्था की गई है।
मनरेगा और जी राम जी योजना में प्रमुख अंतर
मनरेगा में 100 दिन रोजगार, जी राम जी में 125 दिन रोजगार की गारंटी
मनरेगा में भुगतान में देरी, जी राम जी में साप्ताहिक भुगतान
मनरेगा में भ्रष्टाचार की शिकायतें, जी राम जी पूरी तरह डिजिटल व बायोमेट्रिक
मनरेगा में सीमित कार्य, जी राम जी में कृषि, पशुपालन व ग्रामीण विकास पर फोकस
जी राम जी में रोजगार न मिलने पर बेरोजगारी भत्ता का प्रावधान
प्रेस वार्ता में सहारनपुर के महापौर डॉ. अजय सिंह, जिला अध्यक्ष महेन्द्र सिंह सैनी, महानगर अध्यक्ष शीतल बिश्नोई सहित सभी विधायक एवं मंत्रीगण उपस्थित रहे। प्रभारी मंत्री ने कहा कि विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने में जी राम जी योजना मील का पत्थर साबित होगी और ग्रामीण भारत को आत्मनिर्भर बनाएगी।







