भ्रष्टाचार के खिलाफ एकजुट हुआ एसीएफआई, जनपद में बनी विशेष टीम

शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। एंटी-करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया द्वारा सहारनपुर में एसीएफआई कोर टीम एवं राष्ट्रीय नेतृत्व अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में भ्रष्टाचार के खिलाफ मिलकर प्रभावी ढंग से कार्य करने के उद्देश्य से एक विशेष टीम का गठन किया गया। बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया कि गठित टीम विभिन्न सरकारी विभागों एवं कार्यालयों का दौरा कर संबंधित अधिकारियों से भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों पर संवाद करेगी। साथ ही भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाले कार्यों को रोकने के लिए आवश्यक खुफिया जानकारी भी एकत्र की जाएगी, जिससे जमीनी स्तर पर सकारात्मक बदलाव लाया जा सके। इस दौरान सभी ने एक स्वर में भ्रष्टाचार के विरुद्ध सख्त और निरंतर संघर्ष का संकल्प लिया। इस अवसर पर एसीएफए के कोर अधिकारी सुरेंद्र मोहन कालरा, सुरेंद्र गाबा, गुलशन वधवा, गगन गुलाटी, प्रिंस बत्रा, सुधीर भाटिया, अभिषेक भाटिया, अपूर्व वर्मा, धनवीर चैधरी, हेमंत अरोड़ा एवं गगनदीप सिंह सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।







