सहारनपुर

अवैध खनन पर सहारनपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

सरसावा पुलिस व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने ओवरलोड रेत से भरे 02 डम्पर व 03 ट्रैक्टर-ट्राली किए सीज

शहरी चौपाल ब्यूरो 

सहारनपुर। जनपद में अवैध खनन, ओवरलोडिंग एवं खनन सामग्री के अवैध परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण के लिए सहारनपुर पुलिस द्वारा लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर के निर्देशानुसार अपराध की रोकथाम, यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने तथा अवैध खनन पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से यह अभियान संचालित किया जा रहा है।

इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी नकुड़ के निकट पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष सरसावा प्रवेश कुमार शर्मा एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम के नेतृत्व में दिनांक 07 जनवरी 2026 की रात्रि चौकी शाहजहापुर पर संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान थाना सरसावा पुलिस व राजस्व विभाग की टीम ने दो डम्पर एवं तीन ट्रैक्टर-ट्राली की जांच की, जो बिना किसी वैध प्रपत्र के ओवरलोड रेत का परिवहन कर रहे थे।

जांच के दौरान वाहनों के पास खनन से संबंधित कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जा सके, जिस पर नियमानुसार सभी वाहनों को कब्जे में लेकर सीज कर दिया गया। पुलिस एवं प्रशासन की इस कार्रवाई से अवैध खनन एवं नियमविरुद्ध परिवहन करने वालों में हड़कंप मच गया।

सीज किए गए वाहनों में एक 18 टायरा डम्पर रजिस्ट्रेशन नंबर HR 58 F 2929, एक डम्पर वाहन रजिस्ट्रेशन नंबर UP 20 AT 8710, एक ट्रैक्टर-ट्राली रजिस्ट्रेशन नंबर UP 11 CZ 4820, एक बिना नंबर की ट्रैक्टर-ट्राली तथा एक ट्रैक्टर-ट्राली जिसका चैसिस नंबर MBNGAALFZRNK01233 शामिल है।

इस संयुक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी सरसावा प्रवेश कुमार शर्मा, एसडीएम सदर सहारनपुर तथा थाना सरसावा पुलिस बल शामिल रहा। प्रशासन का कहना है कि इस प्रकार की कार्रवाई का मुख्य उद्देश्य जनपद सहारनपुर में अवैध खनन, ओवरलोडिंग एवं पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाली गतिविधियों पर प्रभावी रोक लगाना तथा कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाना है। भविष्य में भी ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे।

अवैध खनन के खिलाफ इस सख्त कार्रवाई से स्पष्ट है कि जिला प्रशासन नियमों का उल्लंघन करने वालों के प्रति किसी भी प्रकार की ढिलाई बरतने के मूड में नहीं है।

WebAdmin

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!