नकुड़ में चिकित्सक के घर लूट, बदमाशों के हौसले बुलंद
नगर के प्रमुख चिकित्सक के घर घुसकर डेढ़ तोला सोने की चेन लूटी, सीसीटीवी में कैद हुए बदमाश


शहरी चौपाल ब्यूरो
नकुड़ (सहारनपुर)। नगर के मोहल्ला चौधरीयान में बुधवार देर शाम बेखौफ बदमाशों ने बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया। नगर के प्रमुख चिकित्सक डॉ. पंकज शर्मा के घर घात लगाकर बैठे नकाबपोश बदमाशों ने हमला कर उनके गले से करीब डेढ़ तोला सोने की चेन लूट ली और मौके से फरार हो गए। घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त है।
पीड़ित डॉ. पंकज शर्मा ने बताया कि बुधवार रात्रि करीब सवा आठ बजे वह अपने सहायक वैभव के साथ रोजाना की तरह घर पहुंचे थे। जैसे ही वे घर के अंदर दाखिल हुए, पहले से मौजूद दो नकाबपोश बदमाशों ने उन्हें पकड़ लिया और गले में पड़ी सोने की चेन झपटने लगे। विरोध करने पर बदमाशों ने डंडे से हमला करने का प्रयास किया, जिसमें डंडा सहायक वैभव को लग गया। वैभव के शोर मचाने पर बदमाश चेन लूटकर फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही नगर में सनसनी फैल गई। रात्रि में ही नगर पालिका चेयरमैन शिव कुमार गुप्ता सहित कई लोग मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार से घटना की जानकारी ली। वहीं गुरुवार सुबह विधायक मुकेश चौधरी ने भी घटना की जानकारी लेते हुए पुलिस को शीघ्र खुलासे के निर्देश दिए।
घटना के बाद से पुलिस व एसओजी टीम सक्रिय हो गई है और देर रात से ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। डॉ. पंकज शर्मा के घर के बाहर लगे कैमरों में दो युवक भागते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिनके आधार पर पुलिस बदमाशों की पहचान में जुटी है।
इस संबंध में थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस पूरी मुस्तैदी से जांच में लगी हुई है और जल्द ही घटना का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।







