रोडवेज कर्मियों पर पिता-दो पुत्रों की लाठी-डंडों से पिटाई का आरोप, तीनों घायल


शहरी चौपाल ब्यूरो
छुटमलपुर। कस्बे में उत्तर प्रदेश परिवहन निगम डिपो के गेट के सामने गुरुवार सुबह रोडवेज बस द्वारा कार में साइड लगने को लेकर हुआ विवाद देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गया। आरोप है कि रोडवेज कर्मियों ने कार स्वामी और उसके दो पुत्रों को डिपो के अंदर ले जाकर लाठी-डंडों से जमकर पीटा। घटना में पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें पुलिस ने उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां से चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया।
घटना गुरुवार सुबह करीब 10 बजे की बताई जा रही है। कस्बे की सूरज विहार कॉलोनी निवासी 40 वर्षीय सोनू पुत्र देशराज ने थाने में दी तहरीर में बताया कि वह अपने पुत्रों मुकुल और हर्ष के साथ कार सड़क किनारे खड़ी कर पास की दुकान से सामान लेने गया था। लौटने पर उसकी कार में रोडवेज बस की साइड लगी मिली। इसका विरोध करने पर मौके पर मौजूद रोडवेज कर्मियों से कहासुनी हो गई, जो जल्द ही गाली-गलौज और धक्का-मुक्की में बदल गई।
आरोप है कि रोडवेज कर्मी तीनों को डिपो गेट तक ले गए और समझौते की बात कहकर डिपो के अंदर बुला लिया। इसके बाद डिपो का मुख्य गेट बंद कर लाठी-डंडों से बेरहमी से पिटाई की गई। बाहर खड़े लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया।
पीड़ित पक्ष ने थाने में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर प्राप्त हो गई है, रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। मामले की जानकारी मिलने पर निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक योगेंद्र प्रताप सिंह भी थाने पहुंचे।
स्थानीय लोगों का कहना है कि रोडवेज डिपो के सामने सड़क पर खड़ी बसों के कारण अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है, जिसकी शिकायतें पहले भी की जा चुकी हैं, लेकिन अधिकारियों द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया गया। उधर, देर शाम तक कस्बे के कुछ जिम्मेदार लोग दोनों पक्षों के बीच समझौते के प्रयास में जुटे







