पुलिस ने मात्र 30 घंटे में किया लूट की घटना खुलासा
दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, छीनी गई 17 हजार रूपए की धनराशि एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद


शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। थाना देहात कोतवाली पुलिस ने छिनैती की घटना का खुलासा करते हुए दो वांछित आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से छिनैती में छीनी गई 17 हजार रूपए की धनराशि एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद करने में सफलता हासिल कर ली। मिली जानकारी के वादिया श्रीमती दीपा सैनी पत्नी अमित सैनी निवासी मिर्जापुर पिकी थाना कोतवाली देहात ने कोतवाली लिखित तहरीर देकर अज्ञात बदमाश म्हाड़ी के पास एसके पैलेस के निकट से उसके हाथ से 17 हजार रूपए छीनकर फरार हो गए हैं। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी थी। थाना देहात कोतवाली पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक सुनील नागर व उपनिरीक्षक राजकुमार सिंह के नेतृत्व में मात्र 30 घंटे में मुखबिर की सूचना पर घटना का खुलासा करते हुए दो वांछित आरोपियों सचिन उर्फ सूखा पुत्र सतीश सैनी व गौरव उर्फ टीपू पुत्र रामफल सैनी निवासीगण रमासौली थाना बेहट को को निर्माणाधीन बाईपास सूमली रोड से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से महिला से छीनी गई 17 हजार रूपए की धनराशि एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल संख्या यूपी-11सी /6947 बरामद कर ली। पुलिस ने आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।







