सहारनपुर

पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर में पद्मावती माता का भव्य जागरण, भक्तिभाव से गूंजा वातावरण

शहरी चौपाल ब्यूरो 

सहारनपुर। नववर्ष के उपलक्ष में पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर में पद्मावती माता के जागरण का भव्य आयोजन श्रद्धा एवं भक्ति भाव के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य नव वर्ष के मंगलमय होने, विश्व शांति एवं सर्वजन सुखाय की कामना रहा। मल्हीपुर रोड भारत विहार कॉलोनी के मंदिर में सर्वप्रथम भगवान पारसनाथ का अभिषेक एवं शांति धारा की गई, जिसमें दाईं ओर से कार्यक्रम संयोजक मनोज जैन एवं बाईं ओर से अध्यक्ष मनीष जैन ने शांति धारा का सौभाग्य प्राप्त किया। इसके उपरांत अनुज जैन व अर्चित जैन परिवार द्वारा ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसके पश्चात संजीव जैन परिवार द्वारा अभिषेक, शांति धारा एवं माता को चोला अर्पित किया गया। सुबह की महा आरती का सौभाग्य अतुल जैन एवं संदीप जैन को प्राप्त हुआ। कार्यक्रम के पश्चात श्रद्धालुओं ने अल्पाहार ग्रहण किया। शाम के जागरण कार्यक्रम में बड़ौत से पधारे अलंकार म्यूजिकल ग्रुप द्वारा भजनों की मधुर प्रस्तुति दी गई। हिमांशु जी, आर्यन जैन एवं पिंकी सहित कलाकारों ने माता पद्मावती का गुणगान कर श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। इस अवसर पर जैन समाज के अध्यक्ष राजेश जैन विशेष रूप से उपस्थित रहे, जिन्होंने कार्यक्रम की सराहना करते हुए भगवान पारसनाथ के मस्तक पर चांदी का छत्र अर्पित किया। कार्यक्रम में भवन उद्घाटनकर्ता विशाल चंद्र जैन की उपस्थिति रही। अखंड ज्योत का सौभाग्य श्रीमती मधु जैन परिवार को प्राप्त हुआ। माता का चोला अमित जैन एवं अजय जैन परिवार द्वारा चढ़ाया गया। मुख्य कलश की स्थापना अजय जैन ने की, जबकि अन्य कलशों की स्थापना सुधीर जैन, स्वीटी जैन, मोहित जैन, आलोक जैन एवं रीमा जैन द्वारा की गई। कूपन के माध्यम से महा आरती का सौभाग्य राजन जैन, पारस जैन एवं लाल जी परिवार को प्राप्त हुआ। कड़ाके की ठंड के बावजूद श्रद्धालु देर रात लगभग 12 बजे तक कार्यक्रम में उपस्थित रहे। प्रसाद वितरण संदीप जैन की ओर से किया गया। कार्यक्रम के अंत में संयोजक मनोज जैन ने सभी का आभार व्यक्त किया। अध्यक्ष मनीष जैन, मंत्री अमित जैन एवं कोषाध्यक्ष संदीप जैन ने सभी सहयोगियों एवं उपस्थित श्रद्धालुओं को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर रीना जैन, रेखा जैन, पूजा जैन, शालिनी जैन, सारिका जैन, प्रीति जैन, शिखा जैन, अर्चित जैन, प्रवीन जैन, संजीव जैन, सार्थक, श्रेय, राहुल सहित जैन समाज के अनेक गणमान्य व्यक्ति परिवार सहित उपस्थित रहे।

WebAdmin

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!