चाइनीज मांझे पर पूर्ण प्रतिबंध की मांग, हिंदू रक्षा दल ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन


शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। जनपद में चाइनीज मांझे से हो रही लगातार जानलेवा घटनाओं को लेकर हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपकर चाइनीज मांझे की बिक्री, भंडारण एवं उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग की है। हिंदू रक्षा दल के पदाधिकारी आज जिला मुख्यालय पहुंचे और उन्होंने जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपकर बताया कि सहारनपुर के खलासी लाइन पुल पर पूर्व में चाइनीज मांझे से एक व्यक्ति का गला कटने से दर्दनाक मृत्यु हो चुकी है, इसके बावजूद जनपद में कई दुकानों पर आज भी खुलेआम चाइनीज मांझा बेचा जा रहा है। यह स्थिति आम नागरिकों, दोपहिया वाहन चालकों, बच्चों एवं पक्षियों के लिए गंभीर खतरा बनी हुई है। हिंदू रक्षा दल ने प्रशासन से मांग की है कि चाइनीज मांझे के कारण किसी और निर्दोष व्यक्ति की जान न जाए, इसके लिए सख्त कदम उठाए जाएं। संगठन का कहना है कि हर वर्ष चाइनीज मांझे के कारण दुर्घटनाएं और विवाद सामने आते हैं, जिसे रोका जाना अत्यंत आवश्यक है। ज्ञापन के माध्यम से जिलाधिकारी से मांग करते हुए कहा कि जनपद में चाइनीज मांझे पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए, नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए तथा जनहित में जागरूकता अभियान एवं प्रशासनिक विज्ञापन जारी किए जाएं। इस अवसर पर हिंदू रक्षा दल के जिला प्रभारी गौरव कौरी सहित शिवा, विशु, रवि, श्रीश गुप्ता, वश विकास, पारस एवं नकुल सहित संगठन के अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।






