अंकिता हत्याकांड में दोषियों को बचा रही भाजपा सरकार : हरीश रावत


शहरी चौपाल ब्यूरो
छुटमलपुर। उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य हरीश रावत ने अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। देहरादून से रुड़की जाते समय बड़कला फ्लाईओवर के निकट अपने स्वागत के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए हरीश रावत ने कहा कि उत्तराखण्ड की बेटी अंकिता की निर्मम हत्या में शामिल दोषियों को भाजपा सरकार दबाने और संरक्षण देने का काम कर रही है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरे प्रदेश और देशभर में अपना आंदोलन तब तक जारी रखेगी, जब तक दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराकर मामले की सीबीआई जांच की घोषणा नहीं की जाती। हरीश रावत ने भाजपा के ‘बेटी बचाओ’ नारे को खोखला बताते हुए कहा कि भाजपा के शासन में बेटियों के साथ खुलेआम दरिंदगी हो रही है, जिसे प्रदेश और देश की जनता कभी माफ नहीं करेगी। उन्होंने दावा किया कि आने वाले चुनावों में कांग्रेस भारी बहुमत से जीत दर्ज करेगी।
इस अवसर पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय महासचिव मुज्तबा एडवोकेट ने कहा कि भाजपा शासित राज्यों में महिला उत्पीड़न की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। देश की जनता इसका हिसाब आगामी चुनावों में लेगी। उन्होंने कहा कि हिंदू-मुस्लिम के नाम पर राजनीति कर सत्ता में बने रहना अब संभव नहीं है, जनता सब समझ चुकी है।
इस दौरान मनोज चौधरी, रामबीर सिंह, अब्दुल हसीब, प्रधान फरमान मलिक, कारी आबिद, नोशाद अली, नासिर सैफी, फैसाल मिर्जा, कुद्दूस मलिक, हाजी छोटा, डॉ. बिलाल परवेज मलिक, अरशद मलिक, अजीम मलिक, सुखदेव चौहान, आमिर सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता व स्थानीय लोग मौजूद रहे।







