परिषदीय व मान्यता प्राप्त बेसिक विद्यालयों में 14 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश

sahere
शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। बेसिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा जारी अवकाश तालिका के अनुसार जनपद सहारनपुर में परिषद के नियंत्रणाधीन संचालित समस्त परिषदीय एवं मान्यता प्राप्त बेसिक विद्यालयों में शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया है। यह अवकाश 31 दिसंबर 2025 से 14 जनवरी 2026 तक प्रभावी रहेगा।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कोमल द्वारा जारी कार्यालय आदेश में बताया गया है कि सचिव, बेसिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश, प्रयागराज के पत्र के क्रम में यह अवकाश तालिका लागू की गई है। सभी संबंधित विद्यालयों को निर्देशित किया गया है कि परिषद द्वारा प्रदत्त आदेशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।
आदेश में स्पष्ट किया गया है कि यदि शीतकालीन अवकाश के आदेशों का उल्लंघन किया जाता है, तो संबंधित के विरुद्ध उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी प्रधानाध्यापकों एवं विद्यालय प्रबंधन से निर्देशों का सख्ती से पालन करने के लिए कहा है।







