एनआरएलएम व मनरेगा कार्यों में लापरवाही पर सख्ती, दो एडीओ को कारण बताओ नोटिस


शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में एनआरएलएम एवं मनरेगा के कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने स्वयं सहायता समूहों की प्रगति, लखपति दीदी योजना और मनरेगा के कार्यों की विस्तार से समीक्षा करते हुए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए।
एनआरएलएम की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि स्वयं सहायता समूहों के स्टार्टअप के लिए शत-प्रतिशत डिमांड रेज की जाए और सीसीएल से जुड़े गैप को शीघ्र पूरा किया जाए। सभी प्रकार की सखियों को निर्धारित लक्ष्य के अनुसार संतृप्त करने तथा समूह सखी एवं विद्युत सखी की प्रगति पर विशेष ध्यान देने को कहा गया। उन्होंने निर्देश दिए कि एक सप्ताह के भीतर सभी समूहों की प्रोफाइल लोकोस एप पर अपडेट कराई जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि बीएमएम द्वारा लखपति दीदीयों के माध्यम से किए जा रहे बेहतर कार्यों का अध्ययन कर अन्य दीदीयों को प्रोत्साहित किया जाए और उनके कार्यों में आवश्यक सहयोग दिया जाए। इस संबंध में एक सप्ताह के भीतर एक पेज की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए गए। साथ ही लखपति दीदी योजना से जुड़े आंकड़ों में पाई गई त्रुटियों को शीघ्र ठीक कराने को कहा गया।
बैठक में गंगोह एवं पुंवारका के सहायक विकास अधिकारी ग्राम्य विकास द्वारा समूह की गतिविधियों को सुचारू रूप से संचालित न करने और कार्यों में लापरवाही पाए जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए।
मनरेगा की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि सामग्री और श्रम मद में किए जा रहे खर्च को समय पर पोर्टल पर फीड कराया जाए। कार्यों के सत्यापन में किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट विनोद कुमार मीणा, पीडी डीआरडीए प्रणय कृष्ण, समस्त खंड विकास अधिकारी एवं संबंधित कर्मचारी उपस्थित रहे।







