जिला पर्यावरण एवं गंगा समिति की बैठक में जल संचयन और सिंगल यूज प्लास्टिक पर सख्ती के निर्देश


शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पर्यावरण एवं गंगा समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में पर्यावरण संरक्षण, गंगा एवं सहायक नदियों के पुनरुद्धार, जल संचयन और सिंगल यूज प्लास्टिक के पूर्ण प्रतिबंध को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत जिन स्थलों पर पौधारोपण किया गया है, उनमें से कम से कम 10-10 स्थलों का सत्यापन वन रेंजर्स के माध्यम से कराया जाए। सभी विभागों को कहा गया कि सत्यापन से पूर्व वे अपनी स्थिति स्वयं जांच लें। तालाबों के संरक्षण के लिए औद्योगिक संस्थानों को दिए गए क्षेत्रों और उनके द्वारा किए गए कार्यों की प्रगति रिपोर्ट भी प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।
उन्होंने ग्राम पंचायतों में गंगा ग्राम सेवा समितियों के गठन पर जोर देते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि गंगा ग्रामों में प्रभात फेरी, सफाई अभियान, नदी संरक्षण पर संवाद कार्यक्रम आयोजित किए जाएं तथा विद्यालयों, महिलाओं और युवाओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करते हुए एक्शन प्लान तैयार किया जाए।
छोटी एवं सहायक नदियों के पुनरुद्धार के लिए नदी के उद्गम स्थल से लेकर गाटा संख्याओं सहित भूमि का चिन्हीकरण करने के निर्देश दिए गए। इस कार्य के लिए वन विभाग को बेहतर रणनीति बनाने और डीपीएम को साप्ताहिक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। प्लास्टिक शव यात्रा अभियान के तहत कार्रवाई कर उससे संबंधित फोटोग्राफ उपलब्ध कराने को भी कहा गया।
जिलाधिकारी ने जनपद में रेन वाटर हार्वेस्टिंग के कार्यों को गंभीरता और तेजी से आगे बढ़ाने के निर्देश देते हुए कहा कि सभी नगर पालिकाओं में अध्यक्ष एवं पार्षदों के आवासों पर रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम अनिवार्य रूप से स्थापित कराया जाए। भूगर्भ जल विभाग एवं जिला पंचायती राज विभाग को अब तक किए गए कार्यों का डाटा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। साथ ही सभी अधिशासी अधिकारियों को 300 वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्रफल वाले भवनों की सूची तैयार कर जनजागरूकता और प्रचार-प्रसार करने को कहा गया।
सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूर्ण प्रतिबंध को लेकर जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि पर्यावरण संरक्षण कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नगर निगम को सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ जब्तीकरण की कार्रवाई नियमों के अनुसार और सौम्य व्यवहार के साथ करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन, डीएफओ विपुल सिंहवाल, परियोजना निदेशक डीआरडीए प्रणय कृष्ण सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।







