डीएम व एसएसपी ने किया गौ आश्रय स्थल का औचक निरीक्षण, व्यवस्थाओं पर जताया संतोष


शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। जिलाधिकारी मनीष बंसल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने सोमवार को विकासखंड बेहट क्षेत्र के वृहद गौ आश्रय केंद्र कलसिया एवं अस्थायी गौ आश्रय स्थल कलसिया का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने गौवंश के लिए की गई व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया।
डीएम एवं एसएसपी ने ठंड से बचाव के लिए किए गए इंतजामों, अलाव, तिरपाल, हरे चारे, भूसा एवं चोकर की उपलब्धता की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान व्यवस्थाएं संतोषजनक पाए जाने पर अधिकारियों ने राहत की सांस ली और संबंधित विभागीय अधिकारियों की सराहना की।

जिलाधिकारी मनीष बंसल ने गौशाला को आत्मनिर्भर बनाए जाने की दिशा में ठोस पहल करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गौ आश्रय स्थलों में स्वावलंबन की योजना तैयार कर नियमित आय के स्रोत विकसित किए जाएं, ताकि गौवंश के भरण-पोषण में किसी प्रकार की कमी न आए।निरीक्षण के समय मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. एम.पी. सिंह, उप जिलाधिकारी बेहट मानवेन्द्र सिंह, उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. मो. अहमद, डॉ. निशांत चौहान, पशुधन प्रसार अधिकारी मनोज भाटा, सुलेख चंद, जगत सिंह एवं खंड विकास अधिकारी योगेन्द्र सिंह सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।







