सहारनपुर में यातायात पुलिस का सख्त अभियान, 30 वाहनों पर व्हील क्लैंप, 65 से अधिक के चालान


शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर के निर्देशन में प्रभारी यातायात द्वारा शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान घंटाघर चौक, रेलवे रोड, अंबाला रोड, कोर्ट रोड और देहरादून रोड पर नो पार्किंग के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई।

यातायात पुलिस ने अभियान के तहत 30 वाहनों पर व्हील क्लैंप लॉक लगाए, जबकि 65 से अधिक वाहनों के नो पार्किंग में खड़े होने पर चालान किए गए। साथ ही नो पार्किंग जोन में खड़े सभी वाहनों को मौके से हटवाया गया।

यातायात पुलिस का कहना है कि शहर में जाम की समस्या और दुर्घटनाओं की आशंका को कम करने के लिए यह कार्रवाई की गई है। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ आगे भी इसी प्रकार सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे निर्धारित पार्किंग स्थलों का ही उपयोग करें और यातायात नियमों का पालन कर सहयोग







