सहारनपुर

रालोद को बड़ा झटका, पूर्व जिला अध्यक्ष राव क़ैसर सलीम समर्थकों संग आज़ाद समाज पार्टी में शामिल

शहरी चौपाल ब्यूरो फैय्याज अली आब्दी 

सहारनपुर। जनपद की राजनीति में उस समय बड़ा बदलाव देखने को मिला जब राष्ट्रीय लोकदल के पूर्व जिला अध्यक्ष राव क़ैसर सलीम अपने समर्थकों सहित आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) में शामिल हो गए। राव क़ैसर सलीम के पार्टी छोड़ने को जिले में रालोद के लिए एक बड़ा राजनीतिक झटका माना जा रहा है।

दिल्ली स्थित आवास पर आयोजित कार्यक्रम में आज़ाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने राव क़ैसर सलीम को पार्टी का पटका पहनाकर विधिवत सदस्यता ग्रहण कराई। इस अवसर पर नगर पंचायत चेयरमैन अफ़ज़ाल ख़ान, महाराज महिपाल दास तथा गंगोह विधानसभा अध्यक्ष पृथ्वीराज सिंह विशेष रूप से मौजूद रहे।

पार्टी में शामिल होने के बाद राव क़ैसर सलीम ने कहा कि आज़ाद समाज पार्टी समाज के शोषित, वंचित और पिछड़े वर्गों की आवाज़ को मजबूती से उठाने का कार्य कर रही है, जिससे प्रभावित होकर उन्होंने यह निर्णय लिया है। उन्होंने विश्वास जताया कि पार्टी के सिद्धांतों के साथ मिलकर वे क्षेत्र में सामाजिक न्याय और समानता के लिए कार्य करेंगे।

वहीं आज़ाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आज़ाद ने कहा कि राव क़ैसर सलीम के पार्टी में आने से संगठन को मजबूती मिलेगी और सहारनपुर जनपद में पार्टी का जनाधार और अधिक सशक्त होगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में और भी लोग पार्टी की नीतियों से जुड़ेंगे।

इस राजनीतिक घटनाक्रम के बाद जिले की सियासत में हलचल तेज हो गई है और आने वाले चुनावी समीकरणों पर इसका असर पड़ने की चर्चा जोरों पर है।

WebAdmin

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!