पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान घायलावस्था में एक गौकश किया गिरफ्तार, दूसरा फरार
घायल बदमाश के कब्जे से एक तमंचा, 3 जिंदा व एक खोखा कारतूस 315 बोर व एक बिना नम्बर प्लेट लगी मोटरसाइकिल बरामद


शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। थाना मिर्जापुर पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गौकशी के मुकदमे में वांछित चल रहे एक गौकश को घायलावस्था में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दबोचे गए घायल गौकश के कब्जे से 1 तमंचा, 3 जिंदा व 1 खोखा कारतूस एवं एक बिना नम्बर की मोटरसाइकिल बरामद कर ली। डीआईजी/एसएसपी आशीष तिवारी के निर्देश पर जनपद में हत्या, गौकशी, चोरी, लूट, डकैती, नकबजनी व छिनैती आदि आपराधिक घटनाओं की रोकथाम एवं इन घटनाओं में संल्पित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना मिर्जापुर पुलिस थाना प्रभारी सूबेसिंह व उपनिरीक्षक सचिन त्यागी के नेतृत्व में रात्रि के समय पीयाजगढ़ पुलिया के पास संदिग्ध वाहनों एवं व्यक्तियों की चैकिंग कर रही थी। इसी दौरान डाडल की तरफ से एक मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति आते दिखाई दिए। संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस द्वारा टार्च दिखाकर उन्हें रूकने का इशारा किया गया। पुलिस को देखकर बदमाश मोटरसाइकिल मोड़कर ग्राम मिर्जापुर की तरफ भागने लगे। पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया तो कुछ दूरी पर जाकर बदमाशों की मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर नीचे गिर पड़ी। पुलिस को नजदीक आता देख बदमाशों ने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी तथा बाग की तरफ भागने लगे। पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की गई जिसमें एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया तथा दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया जिसकी तलाश में पुलिस ने काफी देर तक काम्बिंग की परंतु उसका कहीं पता नहीं चल सका। दबोचे गए घायल बदमाश की पहचान शाहिन उर्फ हसीन पुत्र सलीम मुल्ला निवासी ग्राम मिर्जापुर थाना मिर्जापुर के रूप में हुई। पुलिस ने बदमाश के कब्जे से एक तमंचा, 3 जिंदा व एक खोखा कारतूस 315 बोर व एक बिना नम्बर प्लेट लगी मोटरसाइकिल बरामद कर ली। दबोचे गए बदमाश शाहिन ने पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया कि मैं और मेरा फरार साथी रात्रि में आवारा घूमते पशुओं को पकड़कर जंगल में सुनसान जगह ले जाकर उनका कटान कर देते हैं तथा मांस को बेचकर मुनाफा कमाते हैं। पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।







