स्मैक तस्कर की सूचना पर पहुंची पुलिस से ग्रामीणों की झड़प, महिलाओं पर अभद्रता का आरोप


शहरी चौपाल ब्यूरो
नकुड़ (सहारनपुर)। स्मैक तस्कर को पकड़ने गई अम्बेहटा पुलिस को ग्राम घाटमपुर में ग्रामीणों और महिलाओं के विरोध का सामना करना पड़ा। आरोप है कि पुलिस के साथ अभद्रता की गई और मारपीट की भी स्थिति बन गई, जिससे पुलिस कर्मियों को अपनी जान बचाकर लौटना पड़ा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को करीब 12 बजे अम्बेहटा चौकी इंचार्ज नीरज कुमार पुलिस टीम के साथ ग्राम घाटमपुर पहुंचे थे। सूचना मिली थी कि एक स्मैक तस्कर गांव के एक पूर्व प्रधान के घर में छिपा हुआ है। जैसे ही पुलिस ने संदिग्ध मकान में प्रवेश करने का प्रयास किया, वहां मौजूद लोगों और महिलाओं ने पुलिस कार्रवाई का विरोध शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि इस दौरान पुलिस के साथ अभद्र व्यवहार किया गया और स्थिति तनावपूर्ण हो गई।

हालात बिगड़ते देख पुलिस को फन्दपुरी चौकी से अतिरिक्त फोर्स बुलानी पड़ी। अतिरिक्त बल के पहुंचने के बाद पुलिस टीम किसी तरह वहां से सुरक्षित बाहर निकल सकी। पुलिस बिना किसी गिरफ्तारी के वापस लौट आई।
गौरतलब है कि इससे पहले भी ग्राम घाटमपुर में पुलिस के साथ अभद्रता की घटना सामने आ चुकी है, जिससे कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।
इस संबंध में कार्यवाहक थाना प्रभारी सुभाष चंद ने बताया कि अम्बेहटा चौकी इंचार्ज गांव गए थे। वे वापस आकर जो भी तथ्यात्मक जानकारी देंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
वहीं दैनिक भास्कर के संवाददाता द्वारा चौकी इंचार्ज से जानकारी लेने पर उन्होंने बताया कि मौके पर पूर्व प्रधान पहुंच गए थे और उन्हीं के द्वारा विरोध किया गया और अन्य लोगों को भी उकसाया गया। उन्होंने कहा कि भारी विरोध के चलते पुलिस टीम आरोपी को पकड़े बिना ही लौट आई। मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दे दी गई है।
फिलहाल पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई उच्चाधिकारियों के निर्देश पर किए जाने की बात कही जा रही है।







