सपा कार्यकर्ताओं ने मासिक बैठक में वोटर अभियान व जिला पंचायत चुनाव की तैयारी तेज करने का किया आह्वान


शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं की मासिक बैठक अंबाला रोड स्थित जिला कार्यालय पर आयोजित की गई। बैठक में एसआईआर (विशेष गहन पुनरीक्षण) के अंतर्गत अधिक से अधिक वोट बनवाने और आगामी जिला पंचायत चुनाव की तैयारियों में जुट जाने का आह्वान किया गया। इस अवसर पर सावित्रीबाई फुले की जयंती पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई तथा दलित व महिला उत्थान के लिए उनके कार्यों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया गया।
बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष चौधरी अब्दुल वाहिद ने की। उन्होंने कहा कि सावित्रीबाई फुले ने अपना पूरा जीवन महिलाओं और दलितों के उत्थान के लिए समर्पित कर दिया। उन्होंने महिला शिक्षा को बढ़ावा देकर समाज में बड़ा परिवर्तन लाने का कार्य किया, जिसके परिणामस्वरूप आज महिलाएं शिक्षा सहित हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। उन्होंने कहा कि जिला पंचायत चुनाव आगामी विधानसभा चुनाव की महत्वपूर्ण कड़ी है, इसलिए सभी कार्यकर्ता अभी से पूरी ताकत के साथ चुनावी तैयारी में जुट जाएं, ताकि पार्टी के अधिक से अधिक उम्मीदवार जीत हासिल कर सकें।
प्रदेश सचिव माहिर राणा, पूर्व मंत्री विनोद तेजियां और चौधरी साजिद ने कहा कि सावित्रीबाई फुले ने सती प्रथा और बाल विवाह जैसी कुरीतियों के खिलाफ संघर्ष किया और उन्हें समाप्त कराने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि जिला पंचायत चुनाव के बाद होने वाले विधानसभा चुनाव 2027 के लिए अभी से लक्ष्य तय कर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने की दिशा में संगठित होकर कार्य करें।
प्रदेश सचिव रूही अंजुम और जिला महासचिव जितेंद्र राणा बाबा ने कहा कि एसआईआर अभियान के दौरान पीडीए प्रहरी की भूमिका निभाते हुए अधिक से अधिक लोगों के वोट बनवाना पार्टी की जीत में निर्णायक साबित होगा।
बैठक को चौधरी अब्दुल गफूर, किरण पाल राणा, राजेश शर्मा, रमेश पवार, राजकुमार घटड़ा, कार्यालय प्रभारी फैसल सलमानी, मुस्तकीम राणा, सुदेश गुर्जर, दिशान आरिफ, अच्छन यादव, काशिफ अल्वी, महजबी खान, हसीन कुरैशी, इमरान मलिक सहित अन्य नेताओं ने भी संबोधित किया।
बैठक में शाहिद मंसूरी, मोहम्मद आफताब, महेंद्र पाल, साहब सिंह, गौरव पवार, नजिया, मनीषा, शबाना, रेशमा, तमन्ना, इसराना, नरेश यादव, मोहम्मद अनवर, चौधरी जुमला सिंह, अरविंद राणा, देवांश गोस्वामी, योगेंद्र शर्मा, कयूम, वीरेंद्र यादव, चौधरी भूप सिंह, डॉ. राकेश, शहजाद माजरा, जितेंद्र सिंह, कटार सिंह, सतीश कुमार, कुलदीप हंस सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
बैठक का संचालन कार्यालय प्रभारी फैसल सलमानी ने किया।







