ऑल इंडिया मुस्लिम समाज सेवा ट्रस्ट ने किया कंबल वितरण, सैकड़ों जरूरतमंदों को मिली राहत


शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। ऑल इंडिया मुस्लिम समाज सेवा ट्रस्ट द्वारा गरीब एवं असहाय लोगों के लिए कंबल का वितरण किया। आज नवाब पब्लिक स्कूल, आजाद कॉलोनी में कंबल वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम का नेतृत्व ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक चैधरी इजहार बबलू ने किया। ट्रस्ट द्वारा हिंदू-मुस्लिम सभी समुदायों के जरूरतमंद लोगों को समान रूप से कंबल वितरित किए गए, जिससे आपसी भाईचारे और सामाजिक सौहार्द का संदेश दिया गया। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष चैधरी इजहार बबलू ने कहा कि ट्रस्ट समाज के कमजोर और वंचित वर्गों के लिए भविष्य में भी इसी प्रकार के सेवा कार्यक्रम लगातार आयोजित करता रहेगा, ताकि हर जरूरतमंद तक समय पर सहायता पहुंचाई जा सके। इस अवसर पर मास्टर रशीद अली खान को संगठन का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त किए जाने की घोषणा की गई। उनकी नियुक्ति पर उपस्थित लोगों ने करतल ध्वनि के साथ स्वागत किया। कार्यक्रम के शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित संचालन के लिए थाना मंडी क्षेत्र की मंडी समिति चैकी के चैकी इंचार्ज प्रेमपाल पुलिस स्टाफ के साथ मौजूद रहे। कार्यक्रम में समाजसेवी चांद गुड्डू, नदीम कुरैशी, महताब अली, कारी मुस्तकीम, दाऊद भाई, मोहम्मद अहमद खान, जाबिर हुसैन, इसरार अहमद, इरफान, चाचा गफूर सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ता, युवा साथी एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे और सभी ने सेवा कार्य में सहयोग किया।







