लायंस क्लब गंगोह ग्रेटर ने 251 जरूरतमंदों को वितरित की रजाइयां


शहरी चौपाल ब्यूरो
गंगोह (सहारनपुर)। कड़ाके की सर्दी के बीच गरीब व जरूरतमंद लोगों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से लायंस क्लब गंगोह ग्रेटर द्वारा 251 रजाइयों का वितरण कर एक सराहनीय एवं पुनीत कार्य किया गया। इस सेवा कार्य से जरूरतमंदों के चेहरों पर राहत और संतोष की झलक दिखाई दी।
रजाई वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ पीडीजी-2 नवनीत अग्रवाल, पीडीजी अरविंद संगल, जोन चेयरमैन अमित गोयल, एजीएम पीएनबी नीलेष दोषी, सीओ अशोक सिसोदिया एवं इंस्पेक्टर उम्मेद कुमार द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में ध्वज वंदना विनय गर्ग ने की, जबकि स्वागत भाषण एमजेएफ प्रमोद गोयल द्वारा दिया गया।
वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि गरीबों और जरूरतमंदों की सहायता करना ईश्वरीय कार्य है। ऐसे सेवा कार्य वही लोग कर पाते हैं, जिन पर ईश्वर की विशेष कृपा होती है। उन्होंने लायंस क्लब गंगोह ग्रेटर के इस मानवीय प्रयास की सराहना की।
इस अवसर पर अंकुश पटवा और सोमदत्त उपाध्याय को लायंस क्लब के नए सदस्यों के रूप में शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता अंशुल गोयल ने की, संचालन राकेश गर्ग ने किया तथा आभार कार्यक्रम संयोजक अपूर्व गोयल ने व्यक्त किया।
कार्यक्रम में एलआईयू इंस्पेक्टर रामप्यारी, विवेक गोयल, गुरविंद्र सिंह, मनीष गोयल, विकास बंसल, संदीप चौहान, प्रधान चंद्रपाल सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे। रजाई वितरण के उपरांत लाभार्थियों को खिचड़ी भोग भी कराया गया।







