मुख्यमंत्री पोर्टल की शिकायतों पर निगम ने हटाया तत्काल अतिक्रमण
निगम ने चलाया रायवाला क्षेत्र व गुरुद्वारा रोड पर अभियान


शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। मुख्यमंत्री पोर्टल पर की गयी अतिक्रमण सम्बंधी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए नगरायुक्त शिपू गिरि के निर्देश पर नगर निगम ने त्वरित कार्रवाई कर सम्बंधित स्थानों से अतिक्रमण हटवाया और दुकानदारों के चालान किये। इसके अलावा प्रवर्तन दल प्रभारी एच बी गुरुंग के नेतृत्व में रायवाला व गुरुद्वारा रोड पर भी अतिक्रमणरोधी अभियान चलाया गया। करीब 15 दुकानदारों के चालान कर 14 हजार दो सौ रुपये जुर्माना वसूला गया।
मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की गयी थी कि मातागढ़ से धोबीघाट की ओर जाने वाले मार्ग पर अरबी मदरसे की पुलिया के पास कुछ लोगों ने सड़क किनारे ठेलियां खड़ी कर अतिक्रमण कर लिया है। जिससे आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उक्त शिकायत पर नगर निगम के अतिक्रमणरोधी दस्ते ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वहां किये गए अतिक्रमण को हटवाया और अतिक्रमणकारियों से जुर्माना भी वसूल किया। इसके अलावा रायवाला के निकट रामकृष्ण परमहंस स्कूल चौक पर भी कुछ दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण किये जाने की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर की गयी थी। वहां भी अतिक्रमण हटाते हुए चार दुकानदारों के चालान काटे गए।
इसके अतिरिक्त रायवाला के निकट इस्लामियां कॉलेज रोड पर भी अभियान चलाया गया और आठ दुकानदारों के चालान किये गए। गुरुद्वारा रोड पर टैªफिक पुलिस की मदद से अभियान चलाते हुए चार कारों के चालान किये गए और एक कार को उठवाकर आरटीओ ऑफिस भिजवाया गया। कार्रवाई के दौरान निगम के राजस्व अधिकारी व प्रवर्तनदल के जवान शामिल रहे।







