सहारनपुर
एसएसपी आशीष तिवारी को मिली डीआईजी पद पर पदोन्नति


शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी को पदोन्नत करते हुए पुलिस उपमहानिरीक्षक बनाया गया है। आज पुलिस लाईन में आयोजित समारोह में एसएसपी आशीष तिवारी के कंधों पर अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन भानू भास्कर एवं मेरठ परिक्षेत्र के डीआईजी कलानिधि नैथानी ने श्री तिवारी के कंधों पर पर प्रतीक चिन्ह (स्टार) लगाकर उन्हें शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर एसएसपी श्री तिवारी को जनपद में तैनात सभी पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उन्हें बधाई देते हुए उन्हें उज्जवल भविष्य, सफल कार्यकाल एवं उत्कृष्ट नेतृत्व कामना की है
।







