नववर्ष पर सिद्धपीठ श्री बालाजी धाम में उमड़ा आस्था का सैलाब
भारी श्रद्धालुओं ने किए दर्शन, संगीतमय सुंदरकांड पाठ से गूंजा मंदिर परिसर


शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। सिद्धपीठ श्री बालाजी धाम में नववर्ष के आगमन के अवसर पर आस्था का अद्भुत दृश्य देखने को मिला। नववर्ष के प्रथम दिन भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने श्री बालाजी महाराज के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। बेहद रोड स्थित मंदिर परिसर में श्री बालाजी धाम के संस्थापक अतुल जोशी महाराज के सानिध्य में संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया, जिसमें भक्तों ने पूरे श्रद्धाभाव से भाग लिया। भजनों के माध्यम से बालाजी महाराज का गुणगान किया गया, जिससे मंदिर परिसर भक्तिमय वातावरण से सराबोर हो गया। इस अवसर पर महापौर डॉ. अजय सिंह, पार्षद मयंक गर्ग, पूर्व महानगर अध्यक्ष भाजपा राकेश जैन, पार्षद मुकेश गखड़, पार्षद अभिषेक टिंकू एवं पार्षद गौरव कपिल ने भी बालाजी महाराज के दर्शन किए। बालाजी महाराज को भोग-प्रसाद नगर निगम के कर अधीक्षक सुधीर शर्मा द्वारा अर्पित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतुल जोशी महाराज ने कहा कि सनातन संस्कृति में नववर्ष का प्रारंभ चैत्र नवरात्रि से माना जाता है, किंतु विश्वभर में 1 जनवरी को नववर्ष मनाए जाने के कारण यह दिन भी विशेष महत्व रखता है। उन्होंने कहा कि हम सभी को नववर्ष में शुद्ध संकल्प लेकर आगे बढ़ना चाहिए, ताकि अपने परिवार एवं समाज की सेवा कर सकें।







