संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के रक्तदान शिविर में 225 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान


शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। मानवमात्र के कल्याण के उद्देश्य से सत्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं निरंकारी राजपिता रमित जी के पावन आशीर्वाद और मार्गदर्शन में संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन (संत निरंकारी मिशन का सामाजिक विभाग) शाखा सहारनपुर द्वारा देहरादून रोड स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 225 रक्तदाताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया, जिससे एस.बी.डी. जिला चिकित्सालय के रक्तकेंद्र के लिए 225 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।

रक्तदान शिविर का शुभारंभ निरंकारी राजपिता के पिता राकेश चांदना ने किया। उन्होंने रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि रक्तदान एक महान और जीवनदायी सेवा है, जिससे अनेक जरूरतमंद मरीजों की जान बचाई जा सकती है। उन्होंने संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से समाज में सेवा, सहयोग और मानवता की भावना को मजबूती मिलती है।
राकेश चांदना ने सत्संग को संबोधित करते हुए कहा कि सत्गुरु का मार्गदर्शन हमें आत्ममंथन की प्रेरणा देता है। सद्गुरु हर पल प्रेम, सेवा और समर्पण का पाठ पढ़ाते हैं। गुरु का सच्चा भक्त वही है, जो गुरु की शिक्षाओं को अपने जीवन में अपनाता है और मानव कल्याण के लिए कार्य करता है।

रक्तदान शिविर में नगर विधायक राजीव गुम्बर एवं पूर्व महानगर अध्यक्ष राकेश जैन ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए आयोजन की सराहना की। ब्रांच संयोजक हरबंस लाल जुनेजा ने शिविर में उपस्थित सभी अतिथियों, रक्तदाताओं, साध संगत, सेवादल के भाई-बहनों तथा डॉक्टरों और उनकी टीम का हृदय से आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर क्षेत्रीय संचालक रजनीश कुमार, गुलशन कुमार गुलाटी, मीडिया प्रभारी धर्मेन्द्र अनमोल, प्रचारक मनमोहन कृष्ण सहित बड़ी संख्या में साध संगत एवं सेवादल के सदस्य मौजूद रहे।







