मां शाकंभरी देवी धाम में पर्यटन विकास परियोजनाओं का जिलाधिकारी ने किया स्थलीय निरीक्षण


शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। जिलाधिकारी मनीष बंसल ने सिद्धपीठ मां शाकंभरी देवी धाम क्षेत्र में निर्माणाधीन पर्यटन विकास की विभिन्न परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण कार्यों की प्रगति, गुणवत्ता एवं समयबद्धता की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों और कार्यदायी संस्था को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने शाकंभरी देवी शक्तिपीठ में टीएफसी, पार्किंग, लैंडस्केपिंग, फुटपाथ, म्यूरल, स्कल्पचर्स, वाटर फाउंटेन, बाउंड्री वॉल, टॉयलेट ब्लॉक एवं सोवेनियर शॉप के निर्माण कार्यों के साथ-साथ पदयात्रा मार्ग के सुदृढ़ीकरण, पर्यटन सुविधाओं के विकास, साइनेज स्थापना, प्रकाश व्यवस्था, प्रवेश द्वार कॉम्प्लेक्स तथा ओपन एयर थिएटर के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था यूपी सी एंड डी एस को निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों में प्रयुक्त सामग्री उच्च गुणवत्ता की हो तथा सभी कार्य फिनिशिंग के साथ मानकों के अनुरूप पूर्ण किए जाएं। उन्होंने सोवेनियर शॉप के समीप पर्याप्त पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने प्रवेश द्वार कॉम्प्लेक्स के समीप निर्माणाधीन टीएफसी, ओपन एयर थिएटर एवं बहुस्तरीय कार पार्किंग के कार्यों में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने और परियोजनाओं को निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने निर्माण स्थल पर कार्यदायी संस्था की अस्थायी लैब में उपयोग की जा रही निर्माण सामग्री का परीक्षण भी किया।

पदयात्रा मार्ग पर चल रहे निर्माण कार्य के संबंध में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जल निकासी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, जिससे जलभराव की स्थिति उत्पन्न न हो। उन्होंने सभी निर्माण कार्यों को फरवरी 2026 तक पूर्ण करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी रवि शंकर सहित संबंधित अधिकारी एवं कार्यदायी संस्था के पदाधिकारी उपस्थित रहे।







