जिलाधिकारी के निर्देशन में स्वास्थ्य संस्थानों में चला वृहद स्वच्छता अभियान
जनपद की 59 सीएचसी व पीएचसी पर हुई व्यापक सफाई, मरीजों को मिला स्वच्छ वातावरण


शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। जिलाधिकारी मनीष बंसल के निर्देशन में जनपद सहारनपुर के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी) पर चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा एक वृहद स्वच्छता अभियान का सफल आयोजन किया गया। इस अभियान के अंतर्गत कुल 59 स्वास्थ्य संस्थानों में व्यापक स्तर पर साफ-सफाई कराई गई। अभियान के दौरान ओपीडी, वार्ड, लेबर रूम, शौचालय, दवा भंडार, बाह्य परिसर, नालियों एवं जलभराव वाले स्थानों की विशेष रूप से गहन सफाई की गई। साथ ही अनुपयोगी सामग्री, कबाड़ एवं कचरे का निस्तारण कर स्वास्थ्य केंद्रों को स्वच्छ, सुव्यवस्थित एवं मरीजों के अनुकूल बनाया गया। पूर्व एवं वर्तमान स्थिति के फोटोग्राफ्स में स्वास्थ्य संस्थानों में आए सकारात्मक परिवर्तन को स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है। जिलाधिकारी मनीष बंसल ने कहा कि स्वच्छ स्वास्थ्य संस्थान गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं की आधारशिला होते हैं। यह अभियान केवल एक दिन की औपचारिकता नहीं है, बल्कि इसे सतत प्रक्रिया के रूप में आगे भी जारी रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि स्वच्छता स्वस्थ जीवन की कुंजी है, इससे न केवल बीमारियों से बचाव होता है बल्कि आत्मविश्वास एवं मनोबल भी बढ़ता है। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि सभी स्वास्थ्य संस्थानों में स्वच्छता की नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाए तथा किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर जिम्मेदारी तय की जाए। साथ ही आमजन से अपील की कि वे स्वास्थ्य केंद्रों में स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग करें। इस अभियान के अंतर्गत जनपद के 38 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं 21 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर वृहद सफाई अभियान चलाया गया। यह पहल जनस्वास्थ्य, संक्रमण नियंत्रण एवं मरीजों के विश्वास को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।







