चिकित्सा शिविर में की 224 गरीब लोगों के स्वास्थ्य की जांच


शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। राष्ट्रवादी मुस्लिम महिला संघ एवं महिला व बाल विकास समिति के संयुक्त तत्वावधान में श्रीमती फरहा फैज एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट के नेतृत्व में आयोजित निशुल्क चिकित्सा शिविर में 224 गरीब व निराश्रित लोगांे के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें दवाईयां वितरित की गई।
स्थानीय हबीबगढ़ में राष्ट्रीय सेवक संघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य इन्द्रेश कुमार के मार्गदर्शन में संचालित मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के 23वें स्थापना दिवस पर आयोजित निशुल्क चिकित्सा शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.प्रवीन कुमार व मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय संयोजक मौ.अफजाल व श्रीमती शहनाज अफजाल ने किया। शिविर में जिला मलेरिया अधिकारी डॉ.शिवांका गौड व डॉ.ंपकज कुमार के नेतृत्व में जिला चिकित्सालय की टीम ने 224 रोगियों के स्वास्थ्य की जांच की। इस अलावा दंत चिकित्सक डॉ.प्रणय नैब, नेत्र विशेषज्ञ डॉ.अनूप रोहिला, फिजिशियन डॉ.शमून अहमद, डॉ.नूराना कसार, महिला रोग विशेषज्ञ डॉ.अहमदी फात्मा तथा डॉ.अबुजर जैदी व तरूण नैब ने भी रोगियों के स्वास्थ्य की जांच कर निशुल्क दवाईयां वितरित की। शिविर में एक्स्पोर्टर असलम सैफी, कु.तोषी वर्मा, श्रीमती सुरभि सिंह, अंजुम आरा, फरजाना, शगुफ्ता प्रवीन, नसरा, कशिश, सुमायला, फुरकान, ताबिश, मौ.सलमान, मौ.नदीम खान, जैनुल व जैद आदि मौजूद रहे।







