सहारनपुर पहुंचीं सर्वश्रेष्ठ नवोदित सांसद चौधरी इकरा हसन, महिला सपा नेत्रियों ने किया भव्य सम्मान
पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में जनसुनवाई कर सुनीं क्षेत्रवासियों की समस्याएं


शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। लोकप्रिय सांसद चौधरी इकरा हसन के सर्वश्रेष्ठ नवोदित सांसद चुने जाने पर सहारनपुर नगर आगमन के दौरान समाजवादी पार्टी की महिला नेत्रियों ने शॉल और पगड़ी पहनाकर उनका जोरदार स्वागत एवं सम्मान किया। इस अवसर पर पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में सांसद इकरा हसन ने जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित कर कैराना लोकसभा क्षेत्र व सहारनपुर नगर तथा आसपास के क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए।
जनसुनवाई के दौरान सांसद इकरा हसन ने कहा कि वर्ष 2027 में उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार के पास स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार को लेकर कोई ठोस एजेंडा नहीं है। इकरा हसन ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के लिए नया विजन लेकर आ रहे हैं और 2027 में सरकार बनने पर युवाओं को रोजगार की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने हमेशा जरूरतमंदों, किसानों, शोषितों, युवाओं और वंचित वर्गों के कल्याण के लिए काम किया है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं और आमजन से एकजुट होकर 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनवाने में योगदान देने का आह्वान किया।
इस अवसर पर सपा नेत्री मंजू अरोड़ा ने चौधरी इकरा हसन को सर्वश्रेष्ठ नवोदित सांसद चुने जाने पर शॉल और पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि इतनी कम उम्र में सांसद बनकर नवोदित सांसद चुना जाना महिलाओं के लिए गर्व की बात है। यह उपलब्धि न केवल उत्तर प्रदेश बल्कि पूरे देश की महिलाओं के लिए प्रेरणास्रोत है।
कार्यक्रम में युवा सपा नेत्री अरीशा सलमानी, नबिया सलमानी, कार्यालय प्रभारी फैसल सलमानी सहित अनेक सपा कार्यकर्ताओं ने सांसद का स्वागत किया। इस दौरान साजिद चौधरी, वसीम चौधरी, नियाज चौधरी, संदीप सैनी, सलीम अख्तर, संजू अरोड़ा, रवि यादव, शुभम वर्मा, शुभम थापा, मुबारक चौधरी, गोलू, दीनू आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।







