विभिन्न समस्याओं को लेकर भाकियू (तोमर) ने डीएम को सौंपा ज्ञापन, समाधान न होने पर आंदोलन की चेतावनी


शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन (तोमर) के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग की। कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो भारतीय किसान यूनियन (तोमर) अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन करने को मजबूर होगी। ज्ञापन के माध्यम से भाकियू (तोमर) के कार्यकर्ताओं ने अवगत कराया कि नागल, गागालेड़ी व तल्हेड़ी क्षेत्र के व्यापारी खाद्य निरीक्षक, डीओ और चीफ द्वारा मैपल के नाम पर की जा रही कथित अवैध उगाही से परेशान हैं। इस संबंध में जांच कर कार्रवाई की मांग की गई। इसके अलावा नागल बस स्टैंड पर बने अवैध टेंपो स्टैंड के कारण आए दिन हादसे होने की बात कही गई और अतिक्रमण हटवाने की मांग की गई। बजाज शुगर मिल पर किसानों का करोड़ों रुपये बकाया होने से किसान परेशान हैं, जल्द भुगतान कराने की मांग की गई। नागल बस स्टैंड पर महिला शौचालय व प्रकाश व्यवस्था उपलब्ध कराने की भी मांग रखी गई। ज्ञापन में पांडोली, नन्हेड़ा, बुड्ढाखेड़ा, ताशीपुर, नागल, बसेड़ा व साधारणसिर गांवों से जुड़ी युवाओं के भविष्य से संबंधित समस्याओं की जांच कर कार्रवाई की मांग की गई। साथ ही नागल क्षेत्र से गुजर रहे ओवरलोड वाहनों पर रोक लगाने या उन्हें सीज करने की मांग की गई। नागल, बढ़ेड़ी कोली व बसेड़ा गांवों के तालाबों पर हुए अतिक्रमण हटाकर पैमाइश कराने व सफाई कराने की मांग की गई। वहीं पीड़ित कल्लन शाह पुत्र शाहबुद्दीन की भूमि पर दबंगों द्वारा किए गए कब्जे को हटवाकर भूमि वापस दिलाने की भी मांग की गई। इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन (तोमर) के युवा जिलाध्यक्ष सौरभ त्यागी, मोहित गोयल (प्रदेश अध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ), सुशील चैधरी (प्रदेश उपाध्यक्ष), मुजीबुर्रहमान (मंडल प्रभारी), राजू कश्यप (जिला महासचिव), नीरज राणा (जिलाध्यक्ष प्रतिनिधि), अलीम अहमद (तहसील अध्यक्ष देवबंद) सहित कपिल तायल, विकास गिरधर, विशू, अमन चावला, रोहित, रामसिंह, सचिन, रामकुमार, रियाज, शाहरुण मलिक, रोहित कश्यप, अनुज चैधरी, सविता, सोनिया, पिंकी आदि मौजूद रहे।







