भाकियू (बेदी) ने विभिन्न मांगों को लेकर किया धरना-प्रदर्शन, नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन


शहरी चौपाल ब्यूरो
सहारनपुर। भारतीय किसान यूनियन (बेदी) के तत्वावधान में किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर एक विशाल पंचायत का आयोजन किया गया। इसके उपरांत संगठन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने धरना-प्रदर्शन कर नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपते हुए मांगों के शीघ्र समाधान की मांग की। धरना स्थल पर आयोजित विशाल पंचायत में भारतीय किसान यूनियन (बेदी) के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने किसानों की समस्याओं पर विस्तार से विचार-विमर्श किया और सरकार से किसानों के हित में ठोस कदम उठाने की अपील की। इस दौरान संगठन द्वारा गन्ने का मूल्य 500 रुपये प्रति क्विंटल किए जाने, स्मार्ट मीटर योजना पर रोक लगाने, जनपद में नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई, गऊ तस्करी पर प्रभावी लगाम लगाने, घूसखोर एवं भ्रष्ट अधिकारियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई कर उन्हें जेल भेजने, तथा शराब के ठेकों को सार्वजनिक क्षेत्रों से हटवाने जैसी प्रमुख मांगें उठाई गईं। भारतीय किसान यूनियन (बेदी) के कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन के माध्यम से सरकार से अनुरोध किया कि किसानों एवं आम जनता से जुड़ी इन समस्याओं पर गंभीरता से ध्यान देते हुए शीघ्र समाधान कराया जाए। ज्ञापन सौंपने के दौरान संगठन के कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।







